Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विराट कोहली लगातार चौथे साल सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी, टॉप 10 में बॉलीवुड का बोलबाला

Advertiesment
हमें फॉलो करें विराट कोहली लगातार चौथे साल सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी, टॉप 10 में बॉलीवुड का बोलबाला
, गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (14:17 IST)
मुंबई। क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली 23.77 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ लगातार चौथे साल 2020 में सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी रहे। इस सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर हिंदी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार तथा रणवीर सिंह का नाम है।
 
ब्रांड मूल्यांकन में महारत रखने वाली कंपनी डफ ऐंड फेल्प्स ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 2020 के लिए शीर्ष 10 सर्वाधिक मूल्यवान सेलिब्रिटी की सूची में सिर्फ कोहली फिल्म उद्योग से बाहर के हैं और इस सूची में सिर्फ दो महिलाएं हैं।
 
बयान में कहा गया कि 2020 में कोहली का ब्रांड मूल्य यथावत बना रहा, जबकि शीर्ष 20 सेलिब्रिटी ने अपने कुल मूल्य का 5 प्रतिशत या करीब एक अरब अमेरिकी डॉलर गंवा दिया।
 
webdunia
कोहली लगातार चौथे साल सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी बने हुए हैं और कोविड-19 महामारी के बावजूद उसका ब्रांड मूल्य 23.77 करोड़ डॉलर पर स्थिर है। अक्षय कुमार का ब्रांड मूल्य 13.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11.89 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा और वह दूसरे स्थान पर हैं। रणवीर सिंह 10.29 करोड़ डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
 
डफ ऐंड फेल्प्स के सेलिब्रिटी ब्रांड मूल्यांकन अध्ययन के छठे संस्करण के मुताबिक 2020 में शीर्ष 20 हस्तियों का कुल ब्रांड मूल्य एक अरब अमरीकी डालर था, जो 2019 के मुकाबले पांच प्रतिशत कम है।
 
इस सूची में 5.11 करोड़ डॉलर के मूल्यांकन के साथ शाहरुख खान चौथे स्थान पर हैं, जबकि दीपिका पादुकोण 5.04 करोड़ डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर रहीं। आलिया भट्ट छठे स्थान पर रहीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : प्रियंका गांधी ने नवरीत सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा- बीजेपी वाले किसानों को आतंकी कहते हैं