Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यह है मोदी की इसराइल यात्रा के पीछे का प्लान

हमें फॉलो करें यह है मोदी की इसराइल यात्रा के पीछे का प्लान
, सोमवार, 3 जुलाई 2017 (17:03 IST)
यरुशलम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इसराइल यात्रा के दौरान भारत और इसराइल अपने-अपने संबंधों को बढ़ाएंगे और कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली इसराइल यात्रा है और लगातार 'उतार-चढ़ाव' के दौर से गुजरे द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती की दिशा में मोदी की इस यात्रा का 'बेहद अहम कदम' के तौर पर स्वागत हुआ है।
 
कल से शुरू हो रही मोदी की तीन दिवसीय यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 25 साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर केंद्रित है और इस दौरान महत्वपूर्ण सामरिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर नए आयाम ढूंढने के मकसद से मोदी एवं उनके इसराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के बीच चर्चा होगी।
 
दोनों पक्षों की ओर से नवोन्मेष, विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा अंतरिक्ष के क्षेत्र में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। जल एवं कृषि क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के अलावा भारत और इसराइल लोगों के बीच आपसी संपर्क, हवाई संपर्क और निवेश में मजबूती के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे।
 
यात्रा के दौरान उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से भी चार करोड़ डॉलर की लागत से औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास की स्थापना के अलावा गंगा नदी के एक हिस्से की सफाई के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। यात्रा से पहले नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह परस्पर हित के क्षेत्रों में द्विपक्षीय भागीदारी प्रगाढ़ करने के लिए वह प्रोत्साहन प्रदान करेगा। नेतन्याहू हवाई अड्डा पर मोदी का अभिनंदन करेंगे। यह एक विशेष शिष्टाचार अभिनंदन है जो सिर्फ पोप एवं अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए किया जाता है।
 
इसराइल प्रधानमंत्री कल मोदी के लिए विशेष रात्रिभोज का भी आयोजन करेंगे। नेतन्याहू 5 जुलाई को सामुदायिक स्वागत समारोह समेत अधिकतर कार्यक्रमों में मोदी के साथ होंगे। मोदी हैफा में इंडियन सिमेट्री में भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे।
 
मोदी 26/11 मुंबई आतंकी हमले में जीवित बचे होल्त्जबर्ग मोशे से भी मुलाकात करेंगे, जिन्हें उनकी भारतीय आया सांड्रा सैमुएल ने बचाया था। प्रधानमंत्री 5 जुलाई को इसराइल के राष्ट्रपति रूवन रिवलिन और विपक्ष के नेता आईजैक हरजोग से भी मुलाकात करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा वापसी में शामिल हुए लाखों श्रद्धालु