Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Vizag Gas Leak : जहरीली गैस को बेअसर करने वाला रसायन भेजेगी गुजरात सरकार

हमें फॉलो करें Vizag Gas Leak  : जहरीली गैस को बेअसर करने वाला रसायन भेजेगी गुजरात सरकार
, गुरुवार, 7 मई 2020 (18:37 IST)
अहमदाबाद। आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में एलजी पॉलीमर फैक्टरी से रिसी स्टायरिन गैस के असर को खत्म करने या उसे निष्प्रभावी बनाने के लिए गुजरात के वापी शहर से तुरंत एक विशेष रसायन पीटीबीसी मौके पर रवाना किया जा रहा है।
 
उक्त जानकारी देते हुए गुजरात सरकार ने गुरुवार को बताया कि स्टायरिन गैस के प्रभाव को खत्म या उदासीन बनाने में काम आने वाले रसायन पीटीबीसी का उत्पादन सिर्फ राज्य के वापी कस्बे में होता है।
 
आज तड़के एलजी पॉलीमर फैक्टरी से स्टायरिन गैस के रिसाव का असर आसपास के पांच किलोमीटर के दायरे में हुआ है। केंद्र सरकार के मुताबिक इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1000 अन्य प्रभावित हुए हैं।
 
गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव अश्वनी कुमार ने बताया कि विशाखापत्तनम में फैक्टरी से रिसने वाली गैस के प्रभाव को बेअसर करने के लिए फिल्हाल पीटीबीसी (पारा-टरशिअरी ब्युटाइल कैटेकोल) का इस्तेमाल किया जा रहा है।
 
कुमार ने कहा कि हवा में रिसी गैस के प्रभाव को बेअसर करने के लिए जिस रसायन का प्रयोग हो रहा है उसका उत्पादन सिर्फ वापी में होता है। आंध्रप्रदेश सरकार ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से अनुरोध किया कि वे जितनी जल्दी संभव हो सके वापी से हवाई मार्ग से यह रसायन मौके पर भेजने का प्रबंध करें।
 
रुपाणी से मिले निर्देश के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों ने वलसाड़ के जिलाधिकारी से कहा है कि वह 500 किलोग्राम रसायन की खरीद की व्यवस्था करें। उन्होंने बताया कि रसायन को वापी से सड़क मार्ग से दमन ले जाया जाएगा, जहां से उसे हवाई मार्ग से विशाखापत्तनम भेजा जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनुभवी स्टार हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया की युवा खिलाड़ियों के लिए पेशकश