Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वीके सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

Advertiesment
हमें फॉलो करें वीके सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
, शनिवार, 24 अक्टूबर 2015 (09:05 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी और दिल्ली पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर फरीदाबाद में दलितों को जलाए जाने के कथित मामले में कुत्ते वाले बयान के लिए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
सिंह की टिप्पणी पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एनसीएससी ने उत्तर प्रदेश पुलिस से केंद्रीय मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के उसके निर्देश के आधार पर 10 दिन में कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।
 
एनसीएससी प्रमुख पीएल पुनिया ने कहा, उत्तर प्रदेश के डीजीपी और गाजियाबाद के एसएसपी को नोटिस जारी करने वीके सिंह पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा गया है। उनसे 2 नवंबर तक कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।'
 
आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा सिंह की विवादित टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ आयोग में याचिका देने के बाद, आयोग ने दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस.बस्सी को भी नोटिस भेजकर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा।

उल्लेखनीय है कि वीके सिंह की टिप्पणी की कड़ी आलोचना हो रही है और उनको बर्खास्त किए जाने की मांग के चलते सरकार की मुसिबत बढ़ गई है। एक ओर मायावती तो दूसरी ओर जीतनराम मांझी ने भी वीके सिंह को जेल भेजने की मांग कर डाली है। 
 
गौरतलब है कि फरीदाबाद में दलितों को जलाने की घटना में दो बच्चों की मौत पर, सिंह ने कल टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया था कि यदि कोई व्यक्ति किसी कुत्ते को पत्थर मारता है तो उसके लिए केंद्र को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।...हालांकि भाजपा ने उनका बचाव करते हुए कहा कि मामले को बढ़ा चढ़ाकर पेश नहीं करना चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi