Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा को वोट देने वाला वोटर्स राक्षस हैं : कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

हमें फॉलो करें भाजपा को वोट देने वाला वोटर्स राक्षस हैं : कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
, सोमवार, 14 अगस्त 2023 (11:10 IST)
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने विवादित बयान दे डाला है। उन्होंने भाजपा को वोट देने वाला वोटर्स को राक्षस कह दिया है। एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे सब मतदाता जो भाजपा को वोट देते हैं राक्षस हैं। उन्होंने कहा- जो भारतीय जनता पार्टी को वोट देता है और भाजपा का समर्थक है वो राक्षस प्रवृति का है। मैं आज महाभारत की इस धरती से ऐसे लोगों को श्राप देता हूं।
सुरजेवाला का यह विवादित बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सुरजेवाला का यह वीडियो ट्वीट कर कहा--  बार-बार शहजादे को लॉन्च करने में असफल कांग्रेस पार्टी अब जनता-जनार्दन को ही गाली देने लगी। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के विरोध में अंधेपन के शिकार हो चुके कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला को सुनिए कह रहे हैं - “भाजपा को वोट और सपोर्ट करने वाली देश की जनता ‘राक्षस’ है”

उन्होंने कहा- एक तरफ 140 करोड़ देशवासियों के प्रधानसेवक मोदी जी हैं, जिनके लिए जनता ही जनार्दन का स्वरुप है तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जिसके लिए जनता राक्षस का रूप है। देश की जनता इस फर्क़ को बखूबी समझती है और देश की जनता खुद इनके नफरत की मेगा शॉपिंग मॉल पर ताला लगाने का काम करेगी।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BSE: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट, डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे टूटा