नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने उत्तरप्रदेश के वृंदावन में बने विधवा आश्रम का नाम सुझाने के लिए 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
मंत्रालय के ट्विटर पर यहां जारी एक संदेश में कहा गया है कि एक हजार विधवाओं के आश्रम का नाम तय करने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें आम जनता से आश्रम का नाम मांगा गया है। विजेता को 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। यह अभी तक अपनी तरह का सबसे बड़ा आश्रम है। प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां 15 दिसंबर तक 'एमआईएस डॉट डब्ल्यूसीडी एट जीमेल डॉट कॉम' पर भेजी जा सकती है।