Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

SBI ने 23 शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों का बकाया LOAN माफ किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें SBI ने 23 शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों का बकाया LOAN माफ किया
, मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019 (00:13 IST)
मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए 23 सीआरपीएफ जवानों के बकाया कर्ज को माफ करने की सोमवार को घोषणा की। पिछले सप्ताह आतंकवादी हमले में 40 साआरपीएफ जवान शहीद हो गए और 5 जख्मी हुए।
 
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक बयान में कहा कि इनमें से 23 सीआरपीएफ कर्मियों ने बैंक से कर्ज लिया हुआ था और बैंक ने तत्काल प्रभाव से बकाया कर्ज माफ करने का निर्णय किया है।

सभी सीआरपीएफ जवान बैंक के ग्राहक थे। उनका वेतन एसबीआई में आता था। इन खातों पर बैंक प्रत्येक रक्षाकर्मियों को 30-30 लाख रुपए का बीमा कवर उपलब्ध कराता है। बैंक ने कहा कि वह शहीद जवानों के आश्रितों को बीमा राशि यथाशीघ्र जारी करने को लेकर कदम उठा रहा है।
 
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि आतंकवादी हमले में हमेशा देश की सुरक्षा के लिए खड़े सुरक्षाकर्मियों का शहीद होना बहुत दु:खद और पीड़ादायी है।

एसबीआई ने उन परिवारों को राहत देने के लिए छोटा सा कदम उठाया है जिन्होंने अपनों को खोया है। बैंक ने भारत के वीरों के लिए यूपीआई भी बनाया ताकि लोग उनकी मदद के लिए आसानी से योगदान दे सके। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आतंकवादी हमले के विरोध में आरसीए ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटाईं