Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मौसम अपडेट : केंद्र ने दी पांच राज्यों को ‘अचानक से बाढ़’ आने की चेतावनी

हमें फॉलो करें मौसम अपडेट : केंद्र ने दी पांच राज्यों को ‘अचानक से बाढ़’ आने की चेतावनी
, बुधवार, 6 जून 2018 (22:12 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश के पश्चिमी तट पर स्थित पांच राज्यों - केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात को आज आगाह किया कि इस हफ्ते होने वाली भारी बारिश के कारण ‘अचानक से बाढ़’ आ सकती है और पश्चिमी घाट से निकलने वाली नदियों का जलस्तर काफी बढ़ सकता है।


जल संसाधन मंत्रालय ने एक परामर्श में कहा कि मौसम विभाग के एक अनुमान के मुताबिक सात से 12 जून के बीच कुछ जगहों पर 'भारी से भीषण बारिश’ और कोंकण एवं गोवा, मध्य महाराष्ट्र के दूरदराज के इलाकों में ‘अति भीषण बारिश’ हो सकती है।

कल तटीय कर्नाटक में और नौ से 11 जून के बीच पूरे राज्य में जबकि नौ से 10 जून के बीच केरल में दूरदराज के इलाकों में ‘भारी से भीषण बारिश’ हो सकती है। इसमें कहा गया कि तापी एवं तादरी के बीच नदी के बेसिन में, गोदावरी एवं पश्चिम तट के पास उसकी सहायक नदियों, कृष्णा एवं पश्चिम तट के पास उसकी सहायक नदियों, कावेरी एवं पश्चिम तट के पास उसकी सहायक नदियों और तादरी एवं कन्याकुमारी के बीच नदियों में जल स्तर बढ़ सकता है।

मुंबई में भीषण बारिश के पूर्वानुमान और दक्षिणपश्चिम मानसून के कारण ज्वारीय लहरों के आगे बढ़ने के साथ महानगर के कुछ इलाकों के जलमग्न होने की आशंका है। परामर्श में चेतावनी दी गई कि ‘बारिश के पूर्वानुमान के साथ पश्चिमी घाट से निकलने वाली और अरब सागर में मिलने वाली नदियों में अचानक बाढ़ आ सकते हैं। चूंकि अधिकतर नदियां सूखी पड़ी हैं, नदी की तलहटी में गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए जरूरी ऐहतियाती उपाय किए जा सकते हैं क्योंकि (जल) प्रवाह में वृद्धि से अचानक लोग एवं सामान डूब सकते हैं।’(भाषा) (प्रतीकात्मक चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेस्तरां में व्यक्ति की जेब में फटा मोबाइल, रखें ये सावधानियां