नई दिल्ली। देश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। आईएमडी ने यह भी भविष्यवाणी की कि एक पश्चिमी विक्षोभ 13 से 15 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा और एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ 17 से 20 फरवरी तक उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी जबकि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कोहरा छाया रहेगा।
जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट हल्की बारिश या बर्फबारी के कारण एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में आने की संभावना है।
मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले 24 घंटों के दौरान शीत लहर चलने की संभावना है।