Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बर्फबारी और बारिश ने बढ़ाई ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम?

हमें फॉलो करें snowfall
, बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (09:57 IST)
Weather Update : पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी की वजह से कई राज्यों में मौसम में ठंडक आ गई है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश और गोवा में हल्की बारिश की संभावना है।
 
मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटे दौरान बिहार के शेष हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूरे पूर्वोत्तर भारत, आंध्र प्रदेश के कुछ और हिस्सों, तेलंगाना, उत्तर के कुछ और हिस्सों और मध्य बंगाल की खाड़ी से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अब अनुकूल हैं।
 
केरल में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और विशेषकर तिरुवनंतपुरम में हालात बहुत खराब हो गए। अगले 3 दिनों तक राज्य में बिजली चमकने और तेज हवा के साथ मध्यम से हल्की बारिश होने का अनुमान है। सरकार ने राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ और जलभराव को देखते हुए संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका के चलते अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है।
 
हिमाचल प्रदेश के आदिवासी और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में सामान्य बर्फबारी हुई जबकि शिमला जिले के नारकंडा और खड़ापत्थर में इस महीने की पहली बर्फबारी देखने को मिली। शिमला, सिरमौर, मंडी, चंबा और कुल्लू में ऊंचाई पर स्थित आदिवासी क्षेत्रों और अन्य ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में शीत लहर महसूस की गई और इन इलाकों में तापमान शून्य से तीन से पांच डिग्री तक नीचे रहा।
 
मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, और यह इस साल अक्टूबर में दर्ज सबसे कम अधिकतम तापमान है।
 
दिल्ली-एनसीआर में आज बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। राजधानी में अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने का अनुमान है तो वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है। 
 
अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम : अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। पहाड़ी राज्यों में निचले इलाकों में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश और गोवा में हल्की बारिश हो सकती है। झारखंड, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाक रेंजरों की गोलीबारी में BSF के 2 जवान घायल