Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उत्तर भारत ठंड का प्रकोप, कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में हिमपात, दिल्ली से राजस्थान तक बारिश

हमें फॉलो करें उत्तर भारत ठंड का प्रकोप, कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में हिमपात, दिल्ली से राजस्थान तक बारिश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 25 दिसंबर 2024 (10:55 IST)
weather update : उत्तर भारत में क्रिसमस पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हिमपात हो रहा है, जबकि राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। कुल मिलाकर पूरे क्षेत्र में शीत लहर की स्थिति बनी रही।
 
कश्मीर में हिमपात : कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार को ताजा हिमपात हुआ और घाटी के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे गिर गया। पारा लुढ़कने से जलापूर्ति की पाइपलाइन जम गईं, यहां तक ​​कि कई जल निकायों की सतह पर बर्फ की एक पतली परत दिखी। श्रीनगर में सोमवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में तापमान शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
 
गुलमर्ग में रात का तापमान शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस नीचे, काजीगुंड में शून्य से 6.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जबकि पंपोर क्षेत्र का एक गांव कोनिबल शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान के साथ घाटी में सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग ने 26 दिसंबर से अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट की भविष्यवाणी की है।
 
हिमाचल में कहां कितना हिमपात : हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में ताजा हिमपात के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत राज्य में कम से कम 233 सड़कें बंद हैं। प्रदेश के किन्नौर, लाहौल एवं स्पीति, शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा और सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई। शिमला में सबसे अधिक 145 सड़कें बंद हैं, इसके बाद कुल्लू में 25 और मंडी जिले में 20 सड़कें बंद हैं।
 
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, खदराला में 24 सेंटीमीटर (सेमी) हिमपात हुआ, इसके बाद सांगला (16.5 सेमी), शिल्लारू (15.3 सेमी), चौपाल और जुब्बल (15 सेमी प्रत्येक), कल्पा (14 सेमी), निचार (10 सेमी), शिमला (सात सेमी), पूह (छह सेमी) और जोत (पांच सेमी) में हिमपात हुआ। लाहौल और स्पीति में कुकुमसेरी मंगलवार को राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां रात का तापमान शून्य से 6.9 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया, जबकि ऊना 21.4 डिग्री सेल्सियस के दिन के तापमान के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा।
 
उत्तराखंड में भी बर्फबारी : उत्तराखंड में भारी हिमपात के बाद बदरीनाथ में कांप रही गायों को मंगलवार को चमोली जिले की निचली घाटियों में लाया गया। सोमवार से पूरे उत्तराखंड में बर्फीली और ठंडी हवाएं चल रही हैं और चमोली तथा उत्तरकाशी सहित ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात हुआ है, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। बदरीनाथ के अलावा, फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान, नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान और केदारनाथ कस्तूरी मृग अभयारण्य के साथ-साथ नीति घाटी में माणा और मलारी के ऊपर के गांवों में बर्फबारी हुई।
 
इन राज्यों में बारिश : दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में मंगलवार को बारिश हुई। बारिश की वजह से इन राज्यों में तापमान गिर सकता है।
 
दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार शाम को बारिश हुई, जबकि दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहा। मध्य, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में शाम को बारिश हुई। मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के दौरान सामान्य से अधिक था। दिल्ली में दिन के दौरान आसमान में बादल छाए रहे। दिन की शुरुआत कोहरे से हुई और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक है। 
 
इसी तरह, मंगलवार को बारिश और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राजस्थान के कुछ हिस्सों में ठंड की स्थिति बनी रही। स्थानीय मौसम कार्यालय के अनुसार, मंगलवार सुबह तक 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश दर्ज की गई। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई।
 
मौसम विभाग ने कहा कि भद्रा के हनुमानगढ़ में सबसे अधिक नौ मिमी बारिश दर्ज की गई। डूंगरपुर पांच डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। मौसम विभाग ने कहा कि 26-27 दिसंबर को क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका असर उदयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर संभागों और शेखावाटी क्षेत्र में दिखेगा।
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमित शाह ने उत्तराखंड में 3 नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को सराहा