Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मौसम अपडेट : 14 राज्यों में बारिश, हिमाचल में बर्फबारी

हमें फॉलो करें मौसम अपडेट : 14 राज्यों में बारिश, हिमाचल में बर्फबारी
, रविवार, 26 मार्च 2023 (09:57 IST)
नई दिल्ली। देश में पिछले कई दिनों से जारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, राजस्थान में बारिश का दौर जारी। सिक्किम, आंध्र प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बरसा पानी।
 
मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विदर्भ, तेलंगाना और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।
 
हिमाचल में फिर बर्फबारी, बारिश से पारा गिरा : हिमाचल प्रदेश के मध्य और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में ठंड फिर से लौट आई है क्योंकि अधिक ऊंचाई वाले आदिवासी क्षेत्रों में फिर बर्फबारी हुई है जबकि मध्य और निचले पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई है। लाहौल और स्पीति जिले के उदयपुर अनुमंडल में भीबाग के पास आज अपराह्न भूस्खलन हुआ। 
 
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 29 मार्च को विभिन्न स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। इसके अलावा 26, 28 और 29 मार्च को निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
 
लाहौल और स्पीति जिले के गोंडला और केलांग में क्रमशः 8.5 सेमी और 2.6 सेमी हिमपात हुआ, जबकि डलहौजी में 91 मिमी बारिश हुई। इसके बाद खीरी में 62 मिमी, चुअरी में 49 मिमी, मेहरे में 43 मिमी, बिलासपुर में 35 मिमी, नैना देवी और घमरूर में 32 मिमी, कांगड़ा और बंगाणा में 30 मिमी बारिश हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इसरो को बड़ी सफलता, LVM3 रॉकेट से एक साथ 36 सैटेलाइट लांच