Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान समेत 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, क्या है गुजरात के हाल?

हमें फॉलो करें rain in gujrat

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (08:49 IST)
weather update : राजस्थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र समेत देश के 5 राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। मध्यप्रदेश और गोवा में भी बरसा तेज पानी। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक यहां भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। ALSO READ: Gujarat में बारिश का तांडव, अहमदाबाद में 12 घंटे में 6 इंच बारिश, 523 सड़कें बंद, IMD का रेड अलर्ट
 
गुजरात के 13 जिलों में रेड अलर्ट : गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी। सूरत, अहमदाबाद, राजकोट, वलसाड़ समेत कई शहरों में बाढ़ से हालात बने हुए हैं। सड़कें तालाब से नजर आ रही है और घरों में पानी भरा हुआ है। वर्षाजनित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य लापता हो गए। राज्य शिक्षा विभाग ने मंगलवार को राज्य भर के प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
 
साबरकांठा जिले में कटवाड़ गांव के पास एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई, जिसमें 2 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल कर्मियों ने उन्हें बचा लिया। भारी बारिश के बीच छोटा उदयपुर जिले में भारज नदी में पानी के तेज बहाव के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर एक पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के 13 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
 
राजस्थान में जमकर बरसा पानी : राजस्थान में मानसून का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में प्रतापगढ़ जिले में भारी से अति भारी श्रेणी की बारिश दर्ज की गई। राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा तथा बांसवाड़ा व डूंगरपुर जिले में भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई।
 
मौसम विभाग के अनुसार, एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में आगामी एक-दो दिन भारी से अधिक भारी बारिश होने व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना है। 27 अगस्त को दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
 
दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान : मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए ‘येलो एलर्ट’ जारी किया है और मामूली से हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। राजधानी में आज 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। दिल्ली में सोमवार को धूप और बादलों की आंखमिचौली के बीच अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य स्तर से एक डिग्री अधिक है।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?