नई दिल्ली। उत्तर भारत में भले ही अभी लोगों को गर्मी से ज्यादा अहसास नहीं हो रहा है लेकिन दक्षिण भारत में गर्मी के मारे लोगों का हाल बेहाल है। केरल, गोवा और कर्नाटक में पारा चढ़ा हुआ है। केरल में भले ही अभी तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच हो लेकिन लोगों को 54 डिग्री जैसा अहसास हो रहा है। यहां हीट इंडेक्स 54 डिग्री पर पहुंच चुका है।
केरल के कारगोड, कोझिकोड, मलप्पुरम और कोल्लम में पिछले 2 दिनों में हिट इंडेक्स 50 डिग्री के पार पहुंच गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों को घरों से नहीं निकलने की सलाह दी है।
इधर गोवा में भी इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में इन दिनों लू चल रही हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने स्कूलों में दोपहर की कक्षाओं की छु्ट्टी कर दी है। 11 मार्च के बाद यहां तापमान कम हो सकता है।
विदर्भ, गुजरात क्षेत्र, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, और ओडिशा के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच था। मौसम विभाग ने केरल, गोवा और कर्नाटक में हिटवेव की चेतावनी जारी की है।
इन राज्यों में बारिश : मौसम एजेंसी स्कायमेट वेदर के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बौछारें देखी गईं। छत्तीसगढ़, झारखंड और दक्षिणी भागों अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े।