नई दिल्ली। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और अरब सागर में एक ट्रफ के सक्रिय होने से गुजरात में बेमौसम बारिश की संभावना जताई है। इसका असर यह है कि आज अमरेली, भावनगर और सुरेंद्रनगर समेत सौराष्ट्र में बारिश से किसानों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। अमरेली जिले में मानसून जैसा माहौल है। मूसलाधार बारिश से सड़कों पर नदी जैसा नजारा हो गया। 9 बजे बाद अहमदाबाद में भी तेज बिजली चमक रही है और गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे रही है। एसजी हाईवे, सरखेज क्षेत्र में भी ठंडी हवा चल रही है।
फसलें खराब होने का डर : मौसम विभाग ने गुजरात राज्य के कुछ जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश की आशंका जताई है। अमरेली जिले के धारी गिर इलाके के सुखपुर, कांगसा, गोविदपुर सहित गांवों में दोपहर बाद हुई बारिश से किसान परेशान हैं। यहां केसर आमों का गढ़ माने जाने वाले धारी क्षेत्र में आम, चना, गेहूं, धनिया सहित तैयार फसलों को नुकसान की आशंका है।
भावनगर का तापमान गिरा : भावनगर जिले में दोपहर बाद अचानक बादल छाए और जिले के सलंगपुर उमराला, वल्भीपुर, पलिताना, जेसर पंथक में झमाझम बारिश हुई। दिनभर बादल छाए रहने के बीच आज अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री रहा। मावठा के प्रभाव से किसानों को फसल खराब होने का डर सता रहा है।
राजस्थान-मध्य भारत में ओलावृष्टि की आशंका : मौसम विभाग ने होली से पहले राजस्थान और पश्चिमी तथा मध्य भारत के बड़े हिस्से में गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि की आशंका जताई है। देश भर में सात और आठ मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा।
आईएमडी ने उष्णकटिबंधीय मौसम प्रणालियों के कारण शनिवार से लेकर बुधवार तक गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया है।
आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में रविवार को छिटपुट बारिश या बर्फबारी की भी संभावना है। इसने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में 4-8 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को दक्षिण हरियाणा में और रविवार तक पश्चिम राजस्थान में मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसने कहा कि आठ मार्च तक पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। Edited By : Sudhir Sharma