Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मौसम अपडेट : बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली को मिली गर्मी से राहत

हमें फॉलो करें मौसम अपडेट : बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली को मिली गर्मी से राहत
, गुरुवार, 4 जुलाई 2019 (23:24 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बारिश का इंतजार गुरुवार को खत्म हुआ और बारिश से दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
 
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में पूरे दिन आमतौर पर बादल छाये रहे जबकि पिछले 24 घंटों में आज शाम साढ़े पांच बजे तक शहर में औसतन 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शहर के कई हिस्सों और इसके आसपास के इलाकों में बारिश हुई। जबकि कुछ स्थानों पर बारिश के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।
 
मौसम विभाग ने सोमवार तक शहर में हल्की और मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है और मंगलवार से बारिश और तेज होगी। आयानगर केन्द्र में 17.1 मिमी के साथ सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि पालम में 5.8 मिमी बारिश हुई। शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 97 फीसदी दर्ज की गई। विभाग ने बातया शाम और देर रात तक और अधिक बारिश हो सकती है।
 
राजधानी में बारिश होने से वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शाम पांच बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी के साथ 109 दर्ज किया गया।
 
मौसम विभाग ने बताया शुक्रवार को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने को अनुमान है। आज अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
मानसून प्रभावित इलाकों के हवाई अड्डों का विशेष ऑडिट : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विभिन्न हवाई अड्डों पर विमानों के रनवे से उतरने की घटनाओं के सिलसिले में 12 लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू की है तथा मानसून प्रभावित इलाकों के सभी हवाई अड्डों और विमान सेवा कंपनियों का विशेष ऑडिट शुरू किया है।
 
डीजीसीए ने बताया कि मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और सूरत हवाई अड्डों पर विमानों के रनवे से उतरने और विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराने की घटनाओं में अब तक 12 कर्मचारियों को दोषी पाया गया है तथा उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू की गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेस्टइंडीज की 23 रनों से जीत और अफगानिस्तान की नौवीं हार के साथ विश्व कप से विदाई