Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weather update : जुलाई में सिर्फ 8 दिन बरसे बादल, IMD ने बताया आंकड़ा कहां कम और कहां अधिक हुई बारिश

हमें फॉलो करें Weather update : जुलाई में सिर्फ 8 दिन बरसे बादल, IMD ने बताया आंकड़ा कहां कम और कहां अधिक हुई बारिश
, रविवार, 9 जुलाई 2023 (16:53 IST)
नई दिल्ली। Weather update : मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार जुलाई के शुरुआती 8 दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी-खासी बारिश हुई, जिसने देशभर में वर्षा में कमी की भरपाई कर दी है। मानसून के आगमन के बाद से अब तक 243.2 मिलीमीटर(मिमी) बारिश हुई है, जो सामान्य रूप से होने वाली वर्षा 239.1 मिमी से 2 प्रतिशत अधिक है। देश में अलग-अलग जगहों पर बारिश की मात्रा में काफी अंतर है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश के पूर्वी और उत्तरी-पूर्वी हिस्सों में 17 प्रतिशत कम (सामान्य रूप से होने वाली 454 मिमी के मुकाबले 375.3 मिमी) वर्षा हुई है, जबकि उत्तर भारत में 59 प्रतिशत (सामान्य रूप से होने वाली 125.5 मिमी के मुकाबले 199.7 मिमी) ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है।
 
मध्य भारत में सामान्य रूप से होने वाली 255.1 मिमी के मुकाबले 4 प्रतिशत ज्यादा 264.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। क्षेत्र में काफी संख्या में किसान कृषि कार्य के लिए मानसून की बारिश पर निर्भर रहते हैं। दक्षिण भारत में वर्षा की कमी 45 प्रतिशत से घटकर 23 प्रतिशत रह गई है।
 
जून के अंत तक देश में 148.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जो सामान्य से 10 प्रतिशत कम थी। लेकिन पिछले एक सप्ताह में हुई मूसलाधार बारिश से स्थिति में काफी सुधार हुआ है।
 
मौसम विभाग ने पूर्व में, जुलाई में 94 से 106 प्रतिशत दीर्घकालीन अवधि की वर्षा होने का पूर्वानुमान किया था। वहीं, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्वी भारत में कई जगहों पर सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद है।
 
शनिवार से उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने नये रिकॉर्ड बनाए हैं।
 
दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड : दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 153 मिमी बारिश हुई, जो जुलाई 1982 के बाद एक दिन में हुई सर्वाधिक वर्षा है। चंडीगढ़ और अंबाला में क्रमश: 322.2 मिमी और 224.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
 
यहां दर्ज हुई खूब बारिश : उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक और गुजरात में कई इलाकों पर ‘भारी से बहुत भारी बारिश’ दर्ज की गई है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस का आरोप, 'अग्निपथ' ने युवाओं के सपने को किया चकनाचूर