नई दिल्ली। मानसून देशभर में छा चुका है। मौसम अनुमान संस्था स्काईमेट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण आगामी 4-5 दिनों के दौरान धूलभरी आंधी के साथ तेज हवाएं और हल्की बारिश दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में हो सकती है। संस्था के अनुसार सप्ताह के अंत तक दक्षिण पश्चिम मानसून एनसीआर में पहुंच सकता है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो गहन हो रहा है। अगले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के दक्षिण-पश्चिम इलाके समेत गुजरात के तटीय भागों में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग ने मुंबई में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई में भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। कई निचले इलाकों में बारिश के कारण जलजमाव हो गया है। झोपड़ियों से लेकर बंगले तक डूब गए हैं।
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ-साथ ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और चंडीगढ़ में भी हल्की बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान मुंबई, महाराष्ट्र, दक्षिण-पश्चिमी मध्यप्रदेश और दक्षिणी गुजरात समेत पश्चिमी तटीय भागों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक देश में जून महीने में बारिश सामान्य से 33 प्रतिशत कम दर्ज की गई है। मौसम विभाग के 28 फीसदी उपमंडलों में बारिश में कमी दर्ज की गई है और 5 उपमंडलों में बारिश सामान्य रही है। हालांकि मानसून के इस सप्ताह और अधिक सक्रिय होने की संभावना है।
आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे मध्य भारत सहित ओडिशा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है। महापात्रा ने कहा कि उत्तर भारत के हिस्सों दिल्ली, पंजाब और हरियाणा को इस कम दबाव के क्षेत्र से कोई फायदा नहीं मिलेगा और इस बात की संभावना क्षीण है कि इन राज्यों में इस कारण से बारिश होगी।