एक गलती के कारण, एक लड़की जिसने एसएससी परीक्षा में 99.8 प्रतिशत अंक हासिल किए, मुंबई के किसी भी कॉलेज में पहले राउंड की मेरिट लिस्ट में जगह नहीं बना पाई। अब उसे ऑनलाइन एडमीशन प्रोसेस जुलाई 15 तक बंद होने का इंतजार करना होगा। जिसके बाद वह कॉलेजों में बची हुई सीटों के लिए अप्लाए कर पाएगी। इतने अधिक नंबरों के बावजूद एडमिशन न मिलना हैरत का विषय है और हो रहा है सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल।
मुंबई के कल्याण के एक स्कूल की टॉपर उस समय चकरा गई जब उसे मैसेज मिला कि ऑन एडमीशन के तहत उसे कहीं सीट नहीं मिली है। वही एजुकेशन डिपार्टमेंट के सहनिर्देशक के ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा ने ऑनलाइन फॉर्म पहले 10 और 11 जून को भरा परंतु 16 जून को इसे रिसेट किया गया जिसके बाद फॉर्म कभी पूरा नहीं भरा गया।
विभाग के अनुसार छात्रा के स्कूल ने उसका फॉर्म रिसेट किया होगा। स्कूल ने इसे सिरे से नकार दिया है कि यह फॉर्म उनके द्वारा रिसेट किया गया था। विभाग इस मामले में जिम्मेदारी लेने से मुकर रहा है। छात्रा को अगली एडमीशन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार करना होगा।