नोएडा। सोशल ट्रेड मार्केटिंग के जरिये दो लाख लोगों से चार माह के अंदर पांच सौ करोड़ की ठगी करने के आरोपों में घिरी वेबवर्क कंपनी के नोएडा के सेक्टर-2 स्थित दफ्तर को पुलिस ने सीज कर दिया है। इसके अलावा कंपनी के निर्देशक अनुराग गर्ग व संदेश वर्मा के चार बैंक एकाउंट को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक इन एकाउंटों में करोड़ों रुपए की संपत्ति है, जिसकी जांच की जा रही है। इस मामले में आरोपी बनाए गए दोनों लोग फिरहाल फरार हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि सेक्टर-2 डी-57 में स्थित वेबवर्क ट्रेड लिंक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निर्देशक अनुराग गर्ग व संदेश वर्मा के आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, सिटी बैंक व यस बैंक में खोले गए खातों को सीज कर दिया गया है। इन खातों की जांच की जा रही है।
पुलिस को अनुमान है कि इन खातों में ठगी करके जमा किए गए करोड़ों रुपए जमा है। कंपनी के सेक्टर-4 स्थित दफ्तर को सीज कर दिया गया है। इस कंपनी के दफ्तर से पुलिस ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं। कंपनी के निदेशक अभी भी फरार हैं। (भाषा)