Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी को लेकर US-जर्मनी के बयान पर EAM जयशंकर ने कहा- पश्चिम को दूसरों के बीच बोलने की बुरी आदत

Advertiesment
हमें फॉलो करें jaishankar
, रविवार, 2 अप्रैल 2023 (22:06 IST)
बेंगलुरु। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि पश्चिमी देशों को लंबे समय से दूसरों पर टिप्पणी करने की ‘बुरी आदत’ रही है और वे सोचते हैं कि अन्य देशों के आंतरिक मामले में उनके पास बोलने का ‘ईश्वर प्रदत्त अधिकार’ है। विदेश मंत्री कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने को लेकर जर्मनी और अमेरिका की टिप्पणी से संबंधित एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
 
जयशंकर ने स्थानीय कब्बन पार्क में 500 से अधिक युवा मतदाताओं, जॉगर्स और आगंतुकों के साथ बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या और बेंगलुरु मध्य के सांसद पीसी मोहन की ओर से आयोजित 'मीट एंड ग्रीट' कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा कि (इसके) दो कारण हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि पश्चिम में लंबे समय से दूसरों पर टिप्पणी करने की बुरी आदत है। वे यही सोचते हैं कि ऐसा (दूसरों पर टिप्पणी) करना किसी न किसी रूप में उनका ‘ईश्वर-प्रदत्त अधिकार’ है। उन्हें केवल अनुभव से सीखना होगा कि यदि आप टिप्पणी करना जारी रखते हैं तो आपके खिलाफ दूसरे भी टिप्पणी करना शुरू कर देंगे और ऐसा यदि होता है तो उन्हें पसंद नहीं आएगा। मैं देख रहा हूं कि ऐसा हो रहा है।
 
उन्होंने कहा कि हमारे हिसाब से सच्चाई का दूसरा पहलू यह है कि आप लोगों को अपने ऊपर टिप्पणी करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। फिर अधिक से अधिक लोग टिप्पणी करने को उत्सुक हैं। हमें दुनिया को यह कहते हुए उदार निमंत्रण देना बंद करना होगा कि भारत में समस्याएं हैं और अमेरिका और यूरोप आप चुपचाप क्यों खड़े हैं और कुछ क्यों नहीं कर रहे हैं?'
 
विदेश मंत्री ने कहा कि अगर यहां से (वहां) कोई जाता है और कहता है कि 'आप चुपचाप क्यों खड़े हैं और कुछ क्यों नहीं कह रहे हैं', तो जाहिर है कि वे टिप्पणी करेंगे। समस्या का हिस्सा वे हैं, समस्या का हिस्सा हम भी हैं। और मुझे लगता है कि दोनों को ठीक किए जाने की जरूरत है। बातचीत के दौरान बेंगलुरु दक्षिण और बेंगलुरु मध्य के भाजपा सांसद क्रमश: सूर्या और मोहन मौजूद थे।
 
मुफ्त की रेवड़ियां बांटने की संस्कृति से जुड़े एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा कि दिल्ली में कुछ लोग इसके उस्ताद हैं। उन्होंने कहा कि वे ऐसा कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास संसाधन जुटाने की जिम्मेदारी नहीं है। 
 
उन्होंने कहा कि आप मुफ्त उपहारों के आधार पर देश नहीं चला सकते। कहीं न कहीं, किसी को इसके लिए भुगतान करना ही पड़ता है। जो कोई यहां मुफ्त उपहार दे रहा है, वह कहीं और कुछ ले रहा है। 
 
उन्होंने कहा कि मुफ्त की रेबड़ियां बांटने की संस्कृति बेहद गैर-जिम्मेदार तरीके से तेजी से लोकप्रियता हासिल करने का एक माध्यम है और यह टिकाऊ नहीं है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम पहुंचे अरविंद केजरीवाल, CM हिमंत शर्मा पर 'चाय और लंच' के न्योता के बहाने पलटवार