Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद क्या बोली दिल्ली भाजपा?

हमें फॉलो करें kejriwal in jail

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 26 जून 2024 (15:26 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आबकारी नीति मामले (Excise Policy Case) में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जाना तय था, क्योंकि एजेंसी ने उनके खिलाफ अदालत में अपराध सिद्ध करने दस्तावेज पेश किए थे।
 
केजरीवाल इसके पीछे मुख्य साजिशकर्ता थे : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने 'पीटीआई वीडियो' से कहा कि आबकारी नीति घोटाले में अदालत के समक्ष पेश किए गए दस्तावेजों से यह साबित होता है कि केजरीवाल इसके पीछे मुख्य साजिशकर्ता थे। आबकारी नीति उनकी देखरेख में बनाई गई थी और बड़ा घोटाला किया गया।
 
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी या भाजपा के दावों पर आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इससे पहले दिन में दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई को कथित आबकारी घोटाला मामले में केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने की अनुमति दी थी।
 
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच : विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत द्वारा आदेश पारित करने के बाद सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। प्रवर्तन निदेशालय आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है और केजरीवाल इस सिलसिले में 1 अप्रैल से जेल में हैं। केजरीवाल सरकार ने जुलाई 2022 में दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को वापस ले लिया था। यह तब हुआ था, जब उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने इसमें कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मणिपुर को न्याय दिलाइए, Manipur हिंसा की लोकसभा में गूंज