Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लोकसभा में संविधान पर चर्चा, किरेन रीजीजू ने इस तरह की पीएम मोदी की सराहना

हमें फॉलो करें लोकसभा में संविधान पर चर्चा, किरेन रीजीजू ने इस तरह की पीएम मोदी की सराहना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (12:09 IST)
Kiren Rijiju Statements:  केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू (Kiren Rijiju) ने शनिवार को लोकसभा में कहा कि अल्पसंख्यकों (minorities) की सुरक्षा को लेकर किसी को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए जिससे देश की छवि को नुकसान पहुंचे। उन्होंने सदन में 'भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा' पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि भारत के संविधान में अल्पसंख्यकों के लिए जिस तरह के सुरक्षात्मक उपाय हैं, उतने किसी दूसरे देश में नहीं है।ALSO READ: किरेन रीजीजू का राहुल गांधी पर तंज, लोकसभा में गिरा बहस का स्तर
 
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कभी कभी ऐसी बात की जाती है कि मानो अल्पसंख्यकों का अधिकार ही नहीं है। सदन में शुक्रवार को चर्चा में भाग लेते हुए समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव समेत कुछ विपक्षी सदस्यों ने देश में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव होने का आरोप लगाया था।
 
48 प्रतिशत लोग भेदभाव का शिकार : संसदीय कार्य मंत्री रीजीजू के अनुसार यूरोपीय संघ के देशों के एक वैश्विक सर्वेक्षण के अनुसार इस क्षेत्र के देशों में 48 प्रतिशत लोग भेदभाव के शिकार हुए हैं जिनमें से ज्यादातर मुस्लिम हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की स्थिति (अल्पसंख्यकों के मामले में) क्या है, सबको पता है।
 
रीजीजू ने कहा कि आसपास के देशों में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जुल्म होता है तो वो लोग सबसे पहले भारत में आते हैं। इसलिए आते हैं कि भारत सुरक्षित है। मंत्री ने सवाल किया कि ऐसा क्यों कहा जाता है कि अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। रीजीजू ने कहा कि ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए जिससे देश की छवि खराब होती हो।ALSO READ: मोदी के मंत्री रीजीजू बोले, आज अच्छे काम करने पर भी वोट नहीं मिलते
 
रीजीजू बोले, मैं सीधा-साधा आदमी हूं : विपक्षी सदस्यों की टोका-टोकी के बीच रीजीजू ने संसदीय कार्य मंत्री के रूप में अपने कामकाज की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैं सीधा-साधा आदमी हूं। अगर मैं पसंद नहीं भी आता हूं तो भी आपको मुझे कुछ साल तो झेलना ही पड़ेगा। अगर आपको लगता है कि आप मेरे साथ काम नहीं कर सकते हैं तो प्रधानमंत्रीजी को कहिए।ALSO READ: रीजीजू ने उठाया सवाल, राहुल गांधी की जाति पूछने में गलत क्या है?
 
रीजीजू ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की बातों को गलत ढंग से पेश किया गया कि उन्होंने हिन्दू धर्म को छोड़ा और अब हिन्दू धर्म के खिलाफ लड़ना है। रीजीजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मंत्र के साथ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान की भावना के अनुरूप ही आज एक आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अतुल सुभाष सुसाइड केस, गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट पहुंची निकिता