Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या है इनकम टैक्स रिटर्न भरने की Last Date, क्या आगे बढ़ेगी तारीख

Advertiesment
हमें फॉलो करें Income tax return last date

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 22 जुलाई 2025 (11:57 IST)
Income tax return last date: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return) दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2025 है। करदाताओं को इस तारीख को या इससे पहले आयकर रिटर्न दाखिल करना अनिवार्य है। नि‍यत तिथि पर रिटर्न दाखिल नहीं करने की स्थिति में विभाग द्वारा जुर्माना लगाया जाता है। 
 
हालांकि आखिरी तारीख 31 जुलाई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि हर वर्ष की तरह इस बार विभाग अंतिम तारीख को आगे बढ़ा सकता है। उल्लेखनीय है कि बड़ी संख्‍या में लोग इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते हैं। जो लोग नौकरियां करते हैं, उन्हें भी कुछ समय पूर्व ही फॉर्म 16 उपलब्ध करवाए गए हैं, ऐसे में संभव है वे 31 जुलाई तक अपना रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएं।
 
ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि विभाग द्वारा रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख बढ़ाई जा सकती है। फिर भी आयकर दाताओं को असुविधा से बचने के लिए तय तारीख पर ही रिटर्न दाखिल करना चाहिए। अंतिम समय में पोर्टल पर दबाव भी ज्यादा होता है, इसके चलते रिटर्न दाखिल करने में काफी समस्या आती है। 
 
इसके साथ ही जिन लोगों का टीडीएस कटना है, ऐसे लोग भी यदि समय से रिटर्न दाखिल करते हैं तो उन्हें आयकर विभाग से टीडीएस रिफंड समय से मिल सकेगा। टीडीएस रिफंड के लिए आवश्यक है कि आप सभी जानकारियां स्पष्ट और सही तरीके से अंकित करें। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: इस्तीफा वापस नहीं लेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़