Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या है Universal Pension स्कीम, किसको होगा फायदा और क्या है EPFO से इसका संबंध

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pension

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (15:46 IST)
What is Universal Pension Scheme: केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार यूनिवर्सल पेंशन स्कीम (Universal Pension Scheme) लाने पर विचार कर रही है। नई योजना का फायदा ऐसे करोड़ों लोगों को होगा, जो असंगिठन क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। हालांकि इस योजना में सरकार अपनी तरफ से कुछ भी योगदान नहीं करेगी और यह पूरी तरह स्वैच्छिक होगी। बताया जा रहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इस योजना के फ्रेमवर्क पर काम कर रहा है। 
 
इन्हें मिलेगा लाभ : बताया जा रहा है कि स्वरोजगार में लगे लोग, छोटे व्यापारी और असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी भी इस योजना का हिस्सा बन सकेंगे। जानकारी के मुताबिक इस योजना में कोई भी अपना अंशदान दे सकेगा और 60 साल उम्र से पेंशन का लाभ उठा सकेगा। EPFO इस योजना के फ्रेमवर्क पर काम कर रहा है और केन्द्र सरकार सरकार इसे राज्य सरकारों की योजनाओं से भी जोड़ने पर विचार कर रही है। उल्लेखनीय है कि अभी सरकारी कर्मचारियों के अलावा उन्हीं कर्मचारियों को पेंशन का लाभ मिलता है, जिनका पीएफ कटता है। हालांकि निजी क्षेत्र के ऐसे कर्मचारियों को ही पेंशन का लाभ मिलता है, जिनका पीएफ 10 वर्ष तक कटा हो।  ALSO READ: क्या EPFO की न्यूनतम पेंशन बढ़ेगी, श्रम मंत्री ने दिया समिति को आश्वासन
 
इन योजनाओं को भी जोड़ा जा सकता है : रिपोर्ट्‍स के मुताबिक प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (PM-SYM) और राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS-Traders) को इस योजना से जोड़ा जा सकता है। अटल पेंशन योजना को भी इसमें शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। निर्माण क्षेत्र के मजदूरों के लिए इसमें अलग से फंड बनाने की योजना है। इस योजना में शामिल होने के लिए व्यक्ति को 18 वर्ष की उम्र में निवेश करना होगा। उस व्यक्ति को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का लाभ मिलेगा। कॉर्पोरेट सेक्टर भी इस योजना का लाभ  ले सकेगा और कर्मचारियों को इसका फायदा पहुंचा सकेगा।  ALSO READ: EPFO से जुड़ा नया नियम अगले 3 महीने में होगा लागू, जानिए आपका क्या होगा फायदा
 
अब योजना का इंतजार : हालांकि फिलहाल यह योजना विचाराधीन है। जब सरकार द्वारा यह योजना लॉन्च की जाएगी। तब योजना और उसकी शर्तों के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सकेगी। लेकिन, यह बात तय है कि इस योजना के लॉन्च होने के बाद उन लोगों को फायदा मिलेगा, जो किसी भी योजना से नहीं जुड़े हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : केंद्रीय मंत्री के खिलाफ की अपमानजनक पोस्ट, 2 आरोपी गिरफ्तार