Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

व्‍हाट्सऐप पर अब भीम यूपीआई से होगा डिजिटल भुगतान

हमें फॉलो करें व्‍हाट्सऐप पर अब भीम यूपीआई से होगा डिजिटल भुगतान
, शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (22:42 IST)
नई दिल्ली। सोशल मैसेंजिंग ऐप व्‍हाट्सऐप ने भारत में अपनी डिजिटल भुगतान सेवा को सशक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए भीम यूपीआई आधारित लेनदेन का प्रारंभिक अनुमोदन हासिल कर लिया है। व्‍हाट्सऐप को भीम यूपीआई का बीटा संस्करण लांच करने की अनुमति दी गई है।


भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि व्‍हाट्सऐप को भीम यूपीआई का बीटा संस्करण लांच करने की अनुमति दी गई है। शुरुआत में व्‍हाट्सऐप 10 लाख उपभोक्ताओं को इसके उपयोग की अनुमति दे सकेगा। इसके लिए भुगतान की सीमा भी तय की गई है।

आने वाले सप्ताह में चार बैंक भीम यूपीआई मॉडल से जुड़ेंगे और बीटा संस्करण की सफलता के बाद व्‍हाट्सऐप का भीम यूपीआई भुगतान का पूरा फीचर उपलब्ध होगा। एनपीसीआई ने कहा कि बहु बैंक मॉडल इसलिए अपनाया गया है़ ताकि यह लोकप्रिय ऐप सरलता से भीम यूपीआई के साथ मिलकर काम कर सके और ट्रांजेक्शन लोड का वितरण किया जा सके। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेना प्रमुख रावत ने कश्‍मीरी युवाओं को किया आगाह, बोले...