Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

व्‍हाट्सएप डाउन, यूजर्स कन्‍फ्यूज्‍ड... क्‍या अब बची रहेगी आपकी प्राइवेसी, जानिए क्‍या फर्क है व्‍हाट्सएप, सिग्‍नल और टेलीग्राम में

Advertiesment
हमें फॉलो करें व्‍हाट्सएप डाउन, यूजर्स कन्‍फ्यूज्‍ड... क्‍या अब बची रहेगी आपकी प्राइवेसी, जानिए क्‍या फर्क है व्‍हाट्सएप, सिग्‍नल और टेलीग्राम में
webdunia

नवीन रांगियाल

व्‍हाट्सएप ने पूरी दुनिया में हंगामा कर दिया है। नई पॉलिसी में प्राइवेसी के खतरे से डर कर यूजर्स दूसरे मैसेंजर पर शि‍फ्ट हो रहे हैं, व्‍हाट्सएप के इस्‍तेमाल में भारी गि‍रावट आई है तो वहीं सिग्‍नल और टेलीग्राम जैसे मैसेंजर एप का उदय हो रहा है, लेकिन एक इसी बीच यूजर्स अब कन्‍फ्यूज हैं और यह सवाल भी पैदा हो रहे हैं कि क्‍या उन्‍हें व्‍हाट्सएप त्‍याग देना चाहिए, क्‍या सिग्‍नल और टेलीग्राम सुरक्षि‍त हैं। या उन्‍हें किसी दूसरे एप के बारे में सोचना चाहिए।

आइए जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब। समझते हैं कि व्‍हाट्सएप आखि‍र क्‍या करने वाला है, वो कितना सिक्‍योर है और इसकी तुलना में सिग्‍नल और टेलीग्राम किस तरह हमारी निजता का ख्‍याल रखेंगे। जानते हैं इन तीनों मैसेंजर एप में आखिर क्‍या फर्क है।

क्‍या कहा है व्‍हाट्सएप ने?

व्‍हाट्सएप ने कहा है---
  • वो यूजर्स के फोन कॉल नहीं सुन सकता है
  • यूजर्स के मैसेजों को भी नहीं पढ़ सकता।
  • व्‍हाट्एप न तो फोटो देखता है, वीडियो और न ही डॉक्युमेंट्स देखता है।
  • व्‍हाट्सएप ने कहा कि फेसबुक भी ऐसा नहीं करता।
  • उसने कहा है कि परिवार और मित्रों की चर्चा को भी वो नहीं देख सकता।
  • उसने शेयर्ड लोकेशन और ग्रुप मैसेजों को भी उसने प्राइवेट बताया है।
  • उसने कहा कि वो सिर्फ एन्क्रिप्शन देखता है, कंटेंट बिलकुल नहीं देखता।

लेकिन हो क्‍या हो रहा है
व्‍हाट्सएप के बयानों के अलावा दरअसल हो कुछ ओर रहा है। यूजर्स को व्‍हाट्सएप प्राइवेट पॉलिसी के जो नए अपडेट मिल रहे हैं, उसमें साफ़-साफ़ उन चीजों की सूची बनाई हुई है, जिसका एक्सेस वो प्राप्त करेगा। डेटा को हैंडल करने के नाम पर उसने खरीद-बिक्री, लोकेशन, संपर्क, आइडेंटीफायर्स, डायग्नोस्टिक्स, वित्तीय सूचनाएं, कॉन्टेक्ट्स इन्फो और यूजर कंटेंट के साथ-साथ डेटा यूजेज की जानकारी भी मांगी है। उम्र या फीचर के प्रयोगों के हिसाब से अलग-अलग प्राइवेसी प्रैक्टिसेज की बात कही गई है।

ऐसे में यूजर्स अब व्‍हाट्एप को अनइंस्‍टॉल कर के सिग्‍नल और टेलीग्राम जैसे नए मैसेंजर का रुख कर रहे हैं। लेकिन यूजर्स के दिमाग में यह भी चल रहा है कि इस बात की क्‍या गारंटी की यहां बाकी एप्‍स में उनकी प्राइवेसी को खतरा नहीं होगा।

व्‍हाट्सएप, सिग्‍नल और टेलीग्राम में क्‍या अंतर है
इस अंतर को इस ग्राफि‍क के जरिए समझि‍ए...
 


क्‍या मुझे व्‍हाट्सएप अनइंस्‍टॉल कर दूसरा मैसेंजर डाउनलोड करना चाहिए? 
अगर आप व्‍हाट्सएप पर सिर्फ अपने परिवार और दोस्‍तों से ही बातचीत करते हैं तो इसे अनइंस्‍टॉल करने की जरुरत नहीं है। हालांकि सिग्‍नल एप्‍पल के एप स्‍टोर में टॉप पर चल रहा है। सिग्‍नल पर भी व्‍हाट्सएप की तरह एंड टू एंड इंस्‍क्रि‍प्‍शन है। लेकिन यह नॉन प्राफिट संस्‍था के माध्‍यम से चलता है।

क्‍या अब व्‍हाट्सएप मेरे मैसेज फेसबुक पर दिखाएगा?
नहीं, एंड टू एंड इंस्‍क्र‍िप्‍शन फंक्‍शन की वजह से ऐसा नहीं कर सकता

क्‍या व्‍हाट्सएप मेरी लोकेशन फेसबुक पर दिखाएगा?
सिर्फ वही लोकेशन जो टॉवर और आईपी पर आधारित है, नजर आएगी। लाइव लोकेशन नहीं होगी

क्‍या व्‍हाट्सएप को मेरे शेयर कि‍ए गए कंटेंट पर अधि‍कार होगा?
नहीं, सभी मीडिया में एंड टू एंड इंस्‍क्र‍िप्‍शन फंक्‍शन होता है, इसलिए इसे देखना या इस्‍तेमाल करना संभव नहीं है

क्‍या व्‍हाट्सएप अब विज्ञापन दिखाएगा?
अभी नहीं, इसके लिए उसे दूसरी पॉलिसी लाना होगी

क्‍या व्‍हाट्सएप मेरे ऑडि‍यो और वीडि‍यो कॉल्‍स को रिकॉर्ड या ट्रैक कर सकता है?
नहीं, फि‍र वही एंड टू एंड इंस्‍क्र‍िप्‍शन फंक्‍शन की वजह से यह संभव नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

5 राज्यों में कुछ सप्ताह आगे बढ़ सकते हैं विधानसभा चुनाव, जानिए वजह