Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

हमें फॉलो करें Yogi adityanath
webdunia

संदीप श्रीवास्तव

Milkipur Assembly by election: रामनगरी अयोध्या जनपद (Ayodhya) की फैजाबाद लोकसभा सीट हारने के बाद अब मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा बन गया। इस सीट पर बड़ी जीत के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लगातार अयोध्या जनपद का दौरा कर रहे हैं। वे पदाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को जीत के मंत्र दे रहे हैं। 'संवाद और संपर्क और बूथ से विधानसभा' जीतने की बातें हो रही हैं। 
 
भाजपा की अंतर्कलह सामने आई : इसी दौरान गुरुवार को योगी ने एक और बैठक की। इस बैठक में सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष और विभागों, शक्ति केन्द्रों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। इनमें से केवल 329 पदाधिकारी ही उपस्थित रहे। दूसरी ओर, कई प्रमुख चेहरे अनुपस्थित रहे, इससे भाजपा संगठन में अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई। सीएम ने मिल्कीपुर में गुरुवार को जनसभा की। इसके बाद उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रभारी मंत्री, उपचुनाव में लगे सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारियों के साथ पूर्व पदाधिकारी तथा पूर्व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। ALSO READ: अयोध्या : CM योगी ने किया 1005 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, अखिलेश यादव पर साधा निशाना
 
जब योगीने पूछा, कहां हैं लल्लू सिंह? : फैजाबाद के पूर्व सांसद लल्लू सिंह बैठक में मौजूद नही थे। बैठक में असमंजस की स्थिति तब बन गई, जब सीएम योगी ने स्वयं पूछा कि कहां हैं लल्लू सिंह? बैठक में मौजूद एक पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना नहीं है। कुछ इसी प्रकार की असहजता कुछ दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी दिखाई दी, जब पूर्व सांसद लल्लू सिंह नाराज होकर चले गए थे।

फैजाबाद से दो बार सांसद व 5 बार के विधायक लल्लू सिंह प्रदेश सरकार में मंत्री व प्रदेश स्तर के पदाधिकारी रह चुके हैं। भाजपा की अंतर्कलह को देखते हुए लग रहा है कि मिल्कीपुर सीट जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि वर्तमान यह सीट वैसे ही समाजवादी पार्टी के पास है। ALSO READ: CM योगी का बड़ा बयान- ज्ञानवापी, साक्षात विश्वनाथजी हैं, दुर्भाग्य से दूसरे शब्दों में लोग मस्जिद कहते हैं
 
बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पार्टी पदाधिकारियों को 30 सितंबर तक 7 हजार वोटर बढ़ाने का टारगेट दिया है। मुख्‍यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि प्रमुख रूप से युवाओं को जरूर जोड़ा जाए क्योंकि वे ही देश का भविष्य तय करते हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओडिशा की घटना पर प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ें, महिला आयोग संज्ञान ले : सुप्रिया श्रीनेत