आजकल किस बात पर कोई किसी की हत्या कर दे यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। अब कोई अगर ये कहे कि गोलगप्पे खाने से इनकार करने पर महिलाओं ने मिलकर अपनी ही सहेली को इतना पीटा कि उसकी जान चली गई तो इस बात को कौन मानेगा। लेकिन कुछ महिलाओं पर ऐसा करने का आरोप लगा है।
दिल्ली के शाहदरा जिले के जीटीबी एंक्लेव इलाके से यह अजीबोगरीब घटना घटी है। पुलिस की जानकारी से सामने आया कि एक बुजुर्ग महिला शकुंतला देवी (68) को गोलगप्पे न खाने पर धक्का दे दिया गया, जिससे वो सिर के बल गिरी और उनकी मौत हो गई।
शकुंतला देवी की बहू बेबी ने आरोप लगाया है कि उनकी सास दरवाजे के पास खड़ी थीं। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली महिला शीतल हाथ में गोलगप्पे लेकर जा रही थी। शीतल ने उसकी सास को गोलगप्पे खाने के लिए कहा तो शकुंतला ने मना कर दिया। गोलगप्पे खाने से मना करने पर दोनों के बीच बहस और विवाद हो गया। इस विवाद के दौरान शीतल की मां और दो भाभियां भी आ गईं। चारों ने ही शकुंतला को पीटना शुरू कर दिया। जिससे धक्कामुक्की के दौरान शकुंतला देवी गिर गई। उनके सिर पर गंभीर चोट आई और अस्पताल पहुंचने के बाद उनकी मौत हो गई। बहू ने बताया कि शकुंतला दिल की मरीज भी थीं।
पुलिस के मुताबिक यह घटना गली नंबर-7, खेड़ा गांव, जीटीबी एंक्लेव की है, जहां शकुंतला और उनका परिवार रहता है। शकुंतला के तीन बेटे अवधेश कुमार, सुभाष व राजेश हैं। पड़ोस में ही आरोपी महिला शीतल का परिवार रहता है। बेटे राजेश की पत्नी बेबी शकुंतला को अस्पताल ले गई और उसने ही शीतल और उसके परिवार पर अपनी सास शकुंतला की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बेबी के बयान पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है और घटना की आरोपी शीतल, मधु, मीनाक्षी व शालू को हिरासत में ले लिया है।
Edited: By Navin Rangiyal