Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रजनीकांत नहीं कर पाए यह काम, आखिर कौन सी बीमारी ने हरा दिया थलाईवा को...

हमें फॉलो करें रजनीकांत नहीं कर पाए यह काम, आखिर कौन सी बीमारी ने हरा दिया थलाईवा को...
, मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (14:45 IST)
चेन्नई। कुछ समय पहले की ही तो बात है जब रजनीकांत ने कहा था कि वे राजनीति के मंच पर भी अपने प्रशंसकों को जलवे दिखाएंगे। इसी के चलते उन्होंने 31 दिसंबर को नई पार्टी बनाने की भी घोषणा की थी, लेकिन ठीक एक दिन पहले उन्होंने अपने पांव पीछे खींच लिए। यानी रजनीकांत अब राजनीति में नहीं आएंगे। 
मैं असमर्थ हूं... : आखिर रजनीकांत ने अपना फैसला क्यों बदल लिया? अपने खास अंदाज और एक्शन के लिए मशहूर तथा फिल्मी पर्दे पर असंभव को संभव बनाने वाले रजनीकांत आखिर क्यों अपनी ही घोषणा से पीछे हट रहे हैं? क्या उनकी कोई राजनीतिक मजबूरी है या फिर कोई ऐसी शारीरिक समस्या है, जिसके चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
 
रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों से कहा है- मैं अफसोस के साथ सूचित कर रहा हूं कि राजनीति में प्रवेश करने और राजनीतिक पार्टी का गठन करने में मैं असमर्थ हूं। रजनीकांत के मुताबिक उन्होंने कोरोना महामारी के चलते यह फैसला लिया है। तमिलनाडु में 2021 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कुछ समय राज्य के दौरे के समय गृहमंत्री अमित शाह ने भी रजनी से मुलाकात की थी। 
 
डॉक्टरों की सलाह : राजनीतिक गलियारों में रजनी के इस फैसले को लेकर कुछ अलग ही कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि डॉक्टरों ने दक्षिण के सुपर सितारे को सलाह दी है कि उन्हें आराम की जरूरत है। उन्हें सलाह दी गई है कि यदि ट्रांसप्लांट की गई किडनी को बचाना है तो उन्हें आराम करना ही होगा। ऐसे में यदि रजनी राजनीति में कदम रखते हैं तो स्वाभाविक रूप से आराम नहीं कर पाएंगे, जिसका उनके स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ सकता है। 
 
प्रशंसकों से माफी मांगी : उन्होंने राजनीति में कदम नहीं रखने के अपने फैसले से निराश होने सैकड़ों प्रशंसकों और लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि यह निर्णय लेते समय वह जिस दर्द का अनुभव कर रहे हैं, उसे केवल वह ही महसूस कर सकते हैं। रजनीकांत ने कहा कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए शूटिंग रोक दी गई। उन्होंने कहा कि वह अपने इस कदम को ईश्वर की चेतावनी के रूप में देख रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसानों की मांगों को कानून के जरिए पूरा करे सरकार: कांग्रेस