Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कौन हैं कांग्रेस सांसद धीरज साहू, क्या है उनका IT रेड में मिले 200 करोड़ कैश से कनेक्शन

हमें फॉलो करें कौन हैं कांग्रेस सांसद धीरज साहू, क्या है उनका IT रेड में मिले 200 करोड़ कैश से कनेक्शन
, शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (10:47 IST)
Jharkhand News in hindi: झारखंड से राज्यसभा के कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के परिवार और करीबियों से जुड़े 10 ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीमों ने दबिश दी है। अब तक 200 करोड़ की नकदी जब्त की गई है। 
 
आयकर विभाग की टीम ने झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में साहू से जुड़ी बलदेव साहू एंड कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के पहले दिन बुधवार को 50 करोड़ रुपए बरामद किए गए, दूसरे दिन गुरुवार को 150 करोड़ से ज्यादा नकदी बरामद की गई।
 
बताया जा रहा है कि 9 अलमालियों में भरे पैसों को देख अधिकारी स्तब्ध रह गए। जब्त की किए गए नोटों को आयकर विभाग की टीम ने बोरों में भरा और फिर ट्रक में भरकर बैंक लाया गया।
 
दिसंबर 2019 में रांची एयरपोर्ट पर लगेज स्कैनिंग में साहू के पास से 38.5 लाख रुपए मिले थे। सीआईएसएफ ने इसकी सूचना इनकम टैक्स को दी थी। इसके बाद आयकर विभाग की टीम लोहरदगा स्थित आवास पहुंची थी। 
 
कौन हैं धीरज साहू : कारोबारी धीरज साहू झारखंड से राज्यसभा के सांसद हैं। उनके भाई शिव प्रसाद साहू भी सांसद रह चुके हैं। आजादी के बाद से ही धीरज का परिवार कांग्रेस पार्टी से जुड़ा रहा है। उन्होंने 1977 में राजनीति में कदम रखा। 1978 में जेल भरो आंदोलन के दौरान वह जेल भी गए। जून 2009 में वह पहली बार राज्य सभा के लिए चुने गए। 2018 में उन्होंने शपथपत्र में अपनी संपत्ति 34 करोड़ रुपए बताई थी।
Edited by  : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभिनेता जूनियर महमूद का निधन, लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे