Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM modi की फेवरेट madhvi latha, हैदराबाद में ओवैसी को देंगी टक्कर, क्यों हैं चर्चा में?

हमें फॉलो करें madhvi latha

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (11:45 IST)
Who is madhvi latha : पेशेवर भरतनाट्यम नृत्यांगना, लातम्मा फाउंडेशन और लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी, मुस्लिम महिलाओं में हैं लोकप्रिय चेहरा और अब पीएम मोदी भी जिसकी कर चुके हैं तारीफ। इनका नाम है माधवी लता। ये इन दिनों चर्चा में हैं। एक वजह है बीजेपी ने इन्हें हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ लोकसभा के चुनावी मैदान में उतारा है। दूसरी वजह है पीए मोदी ने भी माधवी लता के एक इंटरव्यू में की गई चर्चा की तारीफ करते हुए इंटरव्यू देखने की अपील की है।
मुस्लिम-बहुल पुराने शहर में सक्रिय : बता दें कि हैदराबाद सीट पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बीजेपी ने 49 वर्षीय माधवी लता को चुनाव मैदान उतारा है। वे अपने कट्टर हिंदूवादी छवि के लिए जानी जाती हैं, हालांकि समाज सेवा और खासतौर से मुस्लिम महिलाओं की मदद करने और उनके मुद्दे उठाने के लिए चर्चा में रहती हैं। माधवी लता पेशे से कारोबारी होने के साथ समाजसेवी भी हैं और वह लंबे समय से इस मुस्लिम-बहुल पुराने शहर में सक्रिय हैं। ऐसे में इस बार ओवैसी को माधवी से जोरदार चुनौती का सामना करना पड़ सकता है

क्या है सीट का इतिहास : हैदराबाद की यह सीट वर्ष 1984 से ही एआईएमआईएम के पास रही है। पहले सलाहुद्दीन औवेसी और फिर उनके बेटे असदुद्दीन औवेसी यहां से चुनाव जीतते रहे हैं। चार बार के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 2019 में बीजेपी के भगवंत राव को 2.5 लाख से अधिक वोटों से हराया था। हालांकि इस बार बीजेपी नेता ओवैसी से यह सीट छीनने को लेकर आश्वस्त हैं।
webdunia
madhvi latha

पीएम मोदी ने की माधवी की तारीफ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी माधवी लता की खूब तारीफ की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में उन्हें असाधारण बताते हुए लिखा, ‘माधवी लता जी, आपका ‘आप की अदालत’ एपिसोड असाधारण है। आपने बहुत ठोस मुद्दे उठाए हैं और तर्क और जुनून के साथ ऐसा किया है। आपको मेरी शुभकामनाएं’

कौन हैं माधवी लता : एक पेशेवर भरतनाट्यम नृत्यांगना माधवी लता इससे पहले राजनीति में सक्रिय नहीं रही हैं। हालांकि कई वजहें हैं कि बीजेपी ने उन्हें ओवैसी से मुकाबला करने के लिए उनके गढ़ में अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने हैदराबाद में कभी भी किसी महिला को मैदान में नहीं उतारा है। माधवी लता के बारे में कहा जाता है कि वह पुराने शहर के कुछ हिस्सों में समाजसेवी गतिविधियों में सक्रिय हैं। पार्टी उनके कार्यों के जरिए मुस्लिम वोटों का फायदा उठाना चाह रही है। अपने हिंदुत्व समर्थक भाषणों के लिए मशहूर माधवी लता ने तीन तलाक के खिलाफ भी अभियान चलाया था।

हजारों लोगों की रोज करती हैं मदद : माधवी लता अपनी संस्था के जरिए, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और भोजन वितरण करती हैं। अपने मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल से जरूरतमंदों को मदद भी करती हैं। बीजेपी द्वारा उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल में ‘मिशन हैदराबाद पार्लियामेंट’ जोड़ दिया है। एआईएमआईएम की कटु आलोचक, लता कहती हैं कि इस पार्टी ने कभी भी निर्वाचन क्षेत्र में गरीबी और खराब नागरिक सुविधाओं के सुधार का प्रयास नहीं किया।
माधवी लता विभिन्न मुस्लिम महिला समूहों के संपर्क में हैं। लता लातम्मा फाउंडेशन और लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी हैं और निराश्रित मुस्लिम महिलाओं की आर्थिक मदद भी करती रहती हैं। वह एक गौशाला भी चलाती हैं। बीजेपी से टिकट की आकांक्षी रहीं लता ने पहले ही पुराने शहर के कुछ हिस्सों में महिलाओं से मिलना शुरू कर दिया था। पिछले महीने उन्होंने बुर्का पहनी महिलाओं के बीच राशन बांटते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। कार्यक्रम का आयोजन लैथमा फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया था।

औवेसी को देगी टक्कर : बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में दावा किया था कि इस चुनाव में औवैसी डेढ़ लाख वोटों के अंतर से हारने वाले हैं। उन्होंने आगामी चुनावों में एआईएमआईएम प्रमुख की हार की भी भविष्यवाणी करते हुए दावा किया कि औवेसी ने बेईमानी से चुनाव जीता है। उन्होंने दावा किया कि असदुद्दीन औवेसी इस बार 1,50,000 वोटों के अंतर से हारेंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने माधवी लता की एक्स पर तारीफ की है, जिसके बाद वे लगातार ट्रेुंड में हैं।
Edited By Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BRS नेता के कविता को कोर्ट से झटका, अंतरिम जमानत की मांग खारिज