Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कौन हैं पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे, जिन्होंने छुए पीएम मोदी के पैर?

Advertiesment
हमें फॉलो करें James Marape
, सोमवार, 22 मई 2023 (09:31 IST)
James Marape touches feet of PM Modi : पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे ने सम्मान के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छुए। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने हालांकि इसे लेकर हमला बोला है। लेकिन मोदी के पैर छुने का ये वीडियो जमकर पसंद किया जा रहा है।

भारत के पीएम मोदी नरेंद्र मोदी तीन देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं। बता दें कि यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा है। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने हवाई अड्डे पर भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत किया, जिन्होंने सम्मान के तौर पर पीएम मोदी के पैर छुए।

आमतौर पर पापुआ न्यू गिनी सूर्यास्त के बाद आने वाले किसी भी नेता का औपचारिक स्वागत नहीं करता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के लिए यह अपवाद रहा और उनका औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर रस्मी स्वागत की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए इसे ‘बेहद खास स्वागत’ बताया। भारतीय समुदाय ने भी प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पीएम मोदी के लिए जेम्स मारापे के ‘भाव’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूकर उन्हें सम्मान देते हैं। यह गहरा दृश्य पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास और प्रभाव का उदाहरण है’

कौन हैं प्रधानमंत्री जेम्स मारापे?
जेम्स मारापे 2019 से पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पद पर कार्यरत हैं और पांगु पाति राजनीतिक दल से संबंध रखते हैं। 52 वर्षीय मारापे ने विशेष रूप से पीएम मोदी के लिए ऐसा करके एक अपवाद बनाया। उन्होंने दुनिया के किसी अन्य नेता के लिए ऐसा नहीं किया है। जेम्स मारापे ने 1993 में पापुआ न्यू गिनी विश्वविद्यालय से कला में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। जेम्स मारापे के पास पर्यावरण विज्ञान में स्नातकोत्तर ऑनर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री भी है। जेम्स मारापे पापुआ न्यू गिनी के 8वें प्रधानमंत्री हैं और अतीत में सरकारों में कई महत्वपूर्ण कैबिनेट पदों पर भी रहे हैं। जेम्स मारापे ने कार्य और परिवहन के लिए संसदीय सचिव के रूप में भी काम किया है, और अंतर-सरकारी संबंधों पर संसदीय रेफरल समिति का हिस्सा रहे हैं। जेम्स मारापे ने 2019 में पीपुल्स नेशनल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और फिर पांगु पाटी में शामिल हो गए थे। गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में, अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से जेम्स मारापे की सरकार को गिराने का असफल प्रयास भी किया गया था।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विरोध के बाद BJP नेता ने मुस्लिम युवक से अपनी बेटी की शादी की रद्द! ये थी वजह