Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jyoti Malhotra

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चंडीगढ़ , शनिवार, 17 मई 2025 (21:35 IST)
हरियाणा की एक यूट्यूबर को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली और ‘ट्रैवल विद जेओ’ नाम से यूट्यूब चैनल संचालित करने वाली ज्योति मल्होत्रा ​​को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया। ज्योति व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए इन लोगों के संपर्क में थी और उन्हें संवेदनशील जानकारी देती थी।
5 दिन की हिरासत में भेजा 
पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। ज्योति के यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं। वह दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी से कथित तौर पर संपर्क में थी। 13 मई को भारत ने कथित तौर पर जासूसी में लिप्त होने के कारण उस पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर दिया था।
 
एक महिला पहले हुई थी गिरफ्तार 
इससे पहले पंजाब पुलिस ने मलेरकोटला से एक महिला समेत 2 लोगों को उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था। सिविल लाइंस पुलिस थाने में 16 मई को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 2023 में ज्योति पाकिस्तान उच्चायोग में एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के संपर्क में आई, जहां वह पड़ोसी देश की यात्रा के लिए वीजा लेने गई थी।
 
पाकिस्तान में किस-किस से मिली
प्राथमिकी के अनुसार, दो बार पाकिस्तान जा चुकी ज्योति, दानिश के परिचित अली अहवान से मिली थी, जिसने उसके वहां ठहरने की व्यवस्था की थी। अहवान ने ज्योति की पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मुलाकात कराई तथा शाकिर और राणा शाहबाज से मुलाकात कराई। किसी भी संदेह से बचने के लिए उसने शाहबाज का मोबाइल नंबर 'जट रंधावा' के नाम से दर्ज कर रखा था। प्राथमिकी के अनुसार, वह व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए इन लोगों के संपर्क में थी और उन्हें संवेदनशील जानकारी देती थी।
उसने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में कई बार दानिश से मुलाकात की और यह पाया गया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी। ज्योति की गिरफ्तारी से एक दिन पहले, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ कथित तौर पर संबंध रखने वाली 25 वर्षीय एक स्नातकोत्तर छात्रा को कैथल से गिरफ्तार किया गया।
 
पुलिस ने बताया कि कैथल जिले के गुहला इलाके के रहने वाले आरोपी देवेंद्र सिंह को, सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें अपलोड करने के आरोप में उसके खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया गया। कुछ दिन पहले, 24 वर्षीय युवक नोमान इलाही को पाकिस्तान में कुछ लोगों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में पानीपत जिले से गिरफ्तार किया गया था।

हिसार की रहने वाली हैं ज्योति
ज्योति की उम्र 33 साल है।  उसने बीए की पढ़ाई की है। अविवाहित है और ज्यादातर दिल्ली में रहती है। 6 मई को वह हिसार से दिल्ली गई थी। ज्योति के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा बिजली निगम से रिटायर्ड हैं। ज्योति का पासपोर्ट 22 अक्टूबर 2018 को बना था। यह 21 अक्टूबर 2028 तक वैध है। ज्योति और उनके पिता के खिलाफ पुलिस में कोई पुराना मामला दर्ज नहीं है।
 
ज्योति सोशल मीडिया पर एक्टिव है। फेसबुक और यूट्यूब पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पिछले 2-3 सालों से वह 'ट्रैवल विद जो' नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है, जिसमें देश-विदेश की यात्राओं के वीडियो बनाती है। पहले वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करती थी, लेकिन कोविड के दौरान उसे नौकरी से हटा दिया गया। इसके बाद वह ब्लॉगर बन गई।
 
ज्योति ने स्वीकारा अपना गुनाह
ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा ​​को पाकिस्तानी गुर्गों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने की बात कबूल करने के बाद गिरफ्तार किया गया। उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया है। हिसार पुलिस के प्रवक्ता विकास कुमार ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि ज्योति मल्होत्रा ​​को हिरासत में ले लिया गया है और अधिकारी उससे और जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ कर रहे हैं। सब-इंस्पेक्टर संजय की शिकायत के आधार पर हिसार सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इनपुट भाषा  Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी