Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PM Modi से मिलने से पहले लेक्स फ्रिडमैन ने क्यों किया 45 घंटे तक उपवास?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lex Fridman

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 17 मार्च 2025 (10:49 IST)
PM Modi Lex Fridman Podcast: अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह बताकर चौंका दिया कि वे बातचीत से पहले करीब दो दिनों से उपवास कर रहे थे। पॉडकास्ट की शुरुआत करते हुए फ्रीडमैन ने कहा, "मैं आपको बताना चाहूंगा कि मैंने उपवास रखा है। अब वैसे 45 घंटे यानी दो दिन हो गए हैं। मैं सिर्फ पानी पी रहा था और खाना तो बिल्कुल नहीं खाया। उन्होंने कहा कि मैंने ये इस बातचीत के सम्मान और तैयारी के लिए किया है ताकि हम आध्यात्म वाले तरीके से बात करें। इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि मैंने सुना है आप भी काफी उपवास रखते हैं।

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका के जानेमाने पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से लंबी बातचीत हुई है। इसमें उन्होंने लेक्स फ्रिडमैन से जीवन की यात्रा समेत कई मुद्दों पर चर्चा की है। मोदी के साथ हुए लगभग तीन घंटे लंबे पॉडकास्ट के दौरान अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने उपवास का यह दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस विशेष इंटरव्यू के सम्मान में उन्होंने 45 घंटे तक उपवास किया था और इस दौरान केवल पानी पिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने उपवास के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि यह सिर्फ भोजन छोड़ने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि एक वैज्ञानिक और पारंपरिक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि उपवास से इंद्रियों की शक्ति बढ़ती है, मानसिक स्पष्टता बेहतर होती है, अनुशासन और आत्मसंयम विकसित होता है, शरीर को विषमुक्त करने में मदद मिलती है। उन्होंने यह भी बताया कि उपवास के दौरान वह अच्छे से हाइड्रेट रहते हैं ताकि शरीर में ऊर्जा बनी रहे।

पीएम मोदी ने फ्रिडमैन के उपवास पर आभार व्यक्त किया और कहा, "सबसे पहले, मैं वास्तव में सुखद आश्चर्यचकित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आप उपवास कर रहे हैं, और भी अधिक इसलिए क्योंकि ऐसा लगता है कि आप मेरे प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए उपवास कर रहे हैं। इसलिए, मैं आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में धार्मिक परंपराएं केवल अनुष्ठानों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह एक जीवनशैली और दर्शन का हिस्सा हैं। उन्होंने भारतीय शास्त्रों में शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा को ऊंचे स्तर पर ले जाने की बातों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उपवास इन सिद्धांतों को अपनाने का एक प्राचीन और प्रभावी तरीका है। भारत में इसे सिर्फ धार्मिक दृष्टि से नहीं देखा जाता, बल्कि यह अनुशासन और आत्म-संयम का अभ्यास भी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में एक दिलचस्प किस्सा साझा किया, जब वे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से उपवास के दौरान मिले। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी व्हाइट हाउस में ओबामा के साथ द्विपक्षीय बैठक थी। इस दौरान ओबामा ने उनके सम्मान में औपचारिक रात्रिभोज का आयोजन किया था। जब दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल चर्चा में व्यस्त थे, तभी किसी ने कहा, "कृपया, हमारे साथ रात्रिभोज में शामिल हों" इस पर किसी और ने जवाब दिया, "लेकिन प्रधानमंत्री भोजन नहीं करते" यह सुनकर वहां मौजूद लोग थोड़े चिंतित हो गए क्योंकि व्हाइट हाउस में किसी बड़े राष्ट्राध्यक्ष की बिना भोजन के मेजबानी करना असामान्य था।

पीएम मोदी ने याद किया कि इस स्थिति को देखते हुए उनके लिए एक गिलास गर्म पानी लाया गया। उन्होंने मजाकिया लहजे में राष्ट्रपति ओबामा की ओर देखते हुए कहा, "देखो, मेरा रात्रिभोज आ गया है!" और फिर गिलास अपने सामने रख लिया। उनके इस मजाक ने माहौल हल्का कर दिया और सभी मुस्कुराने लगे। बता दें कि पीएम मोदी के साथ ही लेक्स फ्रिडमैन के उपवास की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है। 
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices: यूपी बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, जानें अन्य नगरों के ताजा भाव