Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खरगे ने सदन में क्यों किया सचिन तेंदुलकर का उल्लेख?

हमें फॉलो करें Jagdeep Dhankhar_Mallikarjun Kharge

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (22:32 IST)
Mallikarjun Kharge News : राज्यसभा में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ से उनकी तरफ पूरा ध्यान देने का अनुरोध करते हुए दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के 99 रनों पर आउट होने का हवाला दिया। धनखड़ को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि वह न तो उनकी तरफ देख रहे हैं और न ही उनको सुन रहे हैं। उन्होंने कहा, सचिन तेंदुलकर ने 10 बार या 12 बार 99 रन बनाए और वह शतक नहीं पूरा कर सके। इसलिए मैं आपसे अनुरोध कर रहा हूं क्योंकि यह एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है।
 
खरगे ने यह हवाला उस समय दिया जब वह बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा 25 नवंबर 1950 को दिए गए एक भाषण के अंश को पढ़ रहे थे और सभापति उनकी तरफ न देखकर सदन में सत्ता पक्ष के सदस्यों को देख रहे थे। धनखड़ को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि वह न तो उनकी तरफ देख रहे हैं और न ही उनको सुन रहे हैं।
इस पर धनखड़ ने मुस्कुराते हुए कहा, 99 प्रतिशत मैं आपको ही देख रहा हूं। इसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, किंतु यह एक प्रतिशत (उस कागज की ओर संकेत करते हुए जिसे वह पढ़ रहे थे) बहुत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, सचिन तेंदुलकर ने 10 बार या 12 बार 99 रन बनाए और वह शतक नहीं पूरा कर सके। इसलिए मैं आपसे अनुरोध कर रहा हूं क्योंकि यह एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maharashtra : मनोज जरांगे ने फिर किया भूख हड़ताल का ऐलान, कुनबी सर्टिफिकेट और मराठा आरक्षण की मांग