भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के कपड़ों की याद आ गई। इतना ही नहीं उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान और अजय देवगन की भी चर्चा की। आखिर ऐसा क्यों हुआ? दरअसल, राहुल गांधी मीडिया की चर्चा कर रहे थे।
राहुल गांधी ने कहा कि जब हम कहते हैं कि जनता के मु्द्दे उठाओ, बेरोजगारी की बात करो, किसानों की बात करो, मजदूरों की बात करो, तो ये (मीडिया) कहते हैं कि ऐश्वर्या राय ने कैसे कपड़े पहने हैं। हम कहते हैं कि किसान भूखा मर रहा है, यह कहते हैं कि शाहरुख खान ने क्या बोल दिया। हम कहते हैं कि किसानों का कर्जा माफ करना चाहिए, ये कहते हैं कि क्रिकेट मैच कैसा हुआ, विराट कोहली ने कैसा चौका मारा।
उन्होंने कहा कि जो काम हम संसद में करते हैं, वही इनका भी असली काम होता है। लेकिन, आम आदमी के मुद्दों की चर्चा नहीं होती। हालांकि उन्होंने कहा कि इसमें इनकी कोई गलती नहीं है, इनके पीछे लगाम बांध रखी है। इनको बताया जाता है कि भारत जोड़ो यात्रा जो चली है इसके बारे में कुछ गलती से भी नहीं बोलना है। दरअसल, इनके हाथ में कंट्रोल है ही नहीं। वह किसी और के हाथ में है।
टीवी चैनलों का उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा कि आज जब घर टीवी चैनल देखते हैं तो पहले पर मोदी, दूसरे पर मोदी, तीसरे पर भी मोदी, चौथे पर मोदी, पांचवें पर अमित शाह, फिर योगी जी, शिवराज भी दिखाई देते हैं। अर्थात टीवी चैनलों पर बस एक ही 'चेहरे' का प्रचार होता है। कभी ऐश्वर्या राय को दिखाएंगे तो कभी अजय देवगन को, लेकिन किसान के फटे हुए हाथ और मजदूर के आंसू टीवी पर नहीं दिखाए जाते।