Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नीतीश कुमार ने क्यों पकड़ा पीएम मोदी का हाथ, वायरल हुआ वीडियो

हमें फॉलो करें modi in bihar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 19 जून 2024 (16:09 IST)
chemistry of narendra modi and nitish kumar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नालंदा विश्वविद्यालय ने नवीन भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान दोनों दिग्गजों के बीच जबरदस्त बांडिंग देखने को मिली। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
36 सेकंड के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मोदी और नीतीश पास पास बैठे हुए हैं। अचानक नीतीश मोदी हाथ पकड़कर अपने हाथ पर रख लेते हैं। ALSO READ: नालंदा यूनिवर्सिटी को मिला नया कैंपस, PM मोदी बोले, आग की लपटें ज्ञान को मिटा नहीं सकतीं
 
बिहार सीएम नीतीश बड़े ही कौतूहल से पीएम मोदी की अंगुलियों को देखते नजर आ रहे हैं। इसके बाद दोनों में कुछ बातचीत भी होती है और वे मुस्‍कुरा देते हैं। ऐसा प्रतीत होता है मानों वे उंगली पर लगे स्याही के निशान को देख रहे हो और कह रहे हो कि आपकी उंगलियों पर अमिट स्याही दिखाई नहीं दे रही है, मेरे भी इस उंगली वाली मिट गई।  
उल्लेखनीय है कि भाजपा और नीतीश कुमार की जदयू ने राजग के बैनर तले एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ा था। गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता चुना गया और उन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
 
मोदी को जब संसदीय दल का नेता चुना जा रहा था तब भी बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी के पैर छूए थे। जदयू 12 सीटें जीतकर राजग में तीसरे सबसे बड़े दल के रूप में उभरा है। तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद मोदी पहली बार बिहार आए हैं। 

बहरहाल नीतीश और मोदी को केमेस्ट्री देख जहां एक ओर राजग नेता फूले नहीं समा रहे हैं वहीं विपक्ष से जुड़े वे सभी नेता परेशान हैं जो इनके रिश्‍तों में राजनीतिक उथल पुथल की संभावना देख रहे थे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रेनों में टुकड़ों में मिले महिला के शव की हुई शिनाख्त, हत्या का रहस्य कायम