Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 5 April 2025
webdunia

वाराणसी एयरपोर्ट पर क्यों नहीं उतर सका राहुल गांधी का विमान?

Advertiesment
हमें फॉलो करें rahul gandhi
, मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (11:42 IST)
वाराणसी। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का विमान सोमवार रात को वाराणसी एयरपोर्ट नहीं उतर सका। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विमान को वाराणसी हवाईअड्डे पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई और ऐसा बदले की भावना से किया गया।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विमान को उनके वायनांड संसदीय क्षेत्र से लौटने पर यहां हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन हवाईअड्डा प्राधिकरण ने अंतिम समय पर विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी।
 
राय ने कहा कि वह और पार्टी के अन्य नेता अपने नेता की अगवानी के लिए हवाईअड्डे पर थे लेकिन उनके विमान को हवाईअड्डे पर उतरने नहीं दिया गया, फलस्वरूप राहुल को वापस राष्ट्रीय राजधानी लौटना पड़ा। पूर्व कांग्रेस प्रमुख गांधी मंगलवार को कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल में एक समारोह के लिए प्रयागराज जाने वाले थे।
 
वाराणसी हवाईअड्डे की निदेशक आर्यमा सान्याल ने कहा कि राहुल गांधी के आने की कोई पूर्व सूचना नहीं थी। उन्होंने कहा कि अंतिम समय में उन्हें फ्लाइट कंट्रोलर से सूचना मिली कि गांधी का हवाईअड्डे पर उतरने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान में शीतलहर, अगले 24 घंटों में देश में कैसा रहेगा मौसम?