Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वित्तमंत्री की घोषणा, बैंककर्मी की कोरोना से मौत पर मिलेगी ज्यादा पेंशन

हमें फॉलो करें वित्तमंत्री की घोषणा, बैंककर्मी की कोरोना से मौत पर मिलेगी ज्यादा पेंशन
, बुधवार, 25 अगस्त 2021 (16:23 IST)
मुंबई। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मुलाकात कर बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कोरोना के कारण हुए नुकसान और सरकारी बैंकों की ओर से उठाए गए कदमों की प्रगति की समीक्षा भी की।
 
निर्मला सीतारमण ने इस दौरान बताया कि सरकारी बैंकों के कर्मचारियों के निधन पर परिवार को मिलने वाली पेंशन में अंतिम टेक होम सैलरी के 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी गई है, वहीं वित्त सेवा विभाग के सचिव ने कहा कि बैंक कर्मचारियों के पेंशन पे-आउट की सीमा 9284 रुपए से बढ़ाकर 30,000 से लेकर 35,000 रुपए तक की जा सकती है। उन्होंने बताया कि एनपीएस के तहत कर्मचारियों की पेंशन में सरकारी बैंकों के योगदान को 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दहल गए दिल, बुजुर्ग ने पत्नी की जलती चिता पर छलांग लगाकर दी जान