Bihar assembly elections News : चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान का काम जोरों पर है और इसके अंतर्गत 7.38 करोड़ मतदाताओं को गणना फार्म दिए जा चुके हैं और चुनाव अधिकारियों ने 1.04 करोड़ गणना फॉर्म एकत्र कर लिए हैं। एकत्र फार्म की संख्या कुल मतदाताओं की 13.19 प्रतिशत है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, सभी के सहयोग से और पूरी पारदर्शिता के साथ, बिहार की मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण तय समय सीमा में ही पूर्ण किया जाएगा। इस काम में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1,54,977 बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) भी लोगों को सक्रिय सहायता प्रदान कर रहे हैं।
आयोग ने बताया कि लगभग 94 प्रतिशत मतदाताओं को गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं, जिन्हें कर पुनरीक्षण के लिए अधिकारियों के पास जमा कराया जाना है। आज (शनिवार) शाम छह बजे तक 1,04,16, 545 गणना फॉर्म प्राप्त हुए हैं, जो 24 जून, 2025 तक बिहार में कुल 7,89,69,844 (लगभग 7.90 करोड़) मतदाताओं की संख्या का 13.19 प्रतिशत है।
वितरित किए गए फॉर्मों का काम भी बढ़कर 93.57 प्रतिशत तक पहुंच गया है और अब तक 7,38,89,333 फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, सभी के सहयोग से और पूरी पारदर्शिता के साथ, बिहार की मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण तय समय सीमा में ही पूर्ण किया जाएगा।
आयोग ने कहा है कि बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ), बीएलओ सुपरवाइजर, सभी चुनाव अधिकारी, राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए और स्वयंसेवक जमीनी स्तर पर अथक परिश्रम कर यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए। 77,895 बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को उनके गणना फॉर्म भरने और उन्हें एकत्र करने में मदद कर रहे हैं।
बहुत से मामलों में, बीएलओ मतदाताओं की लाइव तस्वीरें ले रहे हैं और उन्हें अपलोड कर रहे हैं, जिससे मतदाता को अपनी तस्वीरें क्लिक करने की परेशानी से बचा जा रहा है। आंशिक रूप से भरे गए फॉर्म आयोग के पोर्टल वोटरर्स .ईसीआई.जीओवी.इन के साथ-साथ ईसीआईनेट ऐप पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं और भरे हुए फॉर्म को मतदाता स्वयं इसीआईनेट ऐप पर अपलोड कर सकते हैं।
आयोग ने कहा है कि प्रक्रिया को सुचारू और समय पर पूरा करने के लिए 20,603 बीएलओ, लगभग चार लाख स्वयंसेवक, 239 मतदाता पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ), 963 सहायक मतदाता पंजीकरण अधिकारी (एईआरओ), 38 जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) और राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) मतदाताओं को उनके फॉर्म जमा करने में सुविधा प्रदान करने के लिए जमीनी स्तर पर मौजूद हैं।
इस काम में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1,54,977 बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) भी लोगों को सक्रिय सहायता प्रदान कर रहे हैं। (एजेंसी)
Edited By : Chetan Gour