Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्व बैंक से मोदी के लिए खुशखबर, जीएसटी का असर कम, शीर्ष पर होगी भारतीय इकॉनामी

Advertiesment
हमें फॉलो करें World Bank
, बुधवार, 6 जून 2018 (15:10 IST)
नई दिल्ली। विश्व बैंक का अनुमान है कि आने वाले एक से दो साल के भीतर भारतीय इकॉनामी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगी। विश्व बैंक के अनुमान के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष में भारतीय इकॉनामी की ग्रोथ 7.3 फीसदी रहेगी, जबकि आने वाले दो सालों में यह ग्रोथ बढ़कर 7.5 पर्सेंट तक होने का अनुमान जताया गया है।


विश्व बैंक का कहना है कि बीते करीब एक से डेढ़ साल में भारतीय इकॉनामी की ग्रोथ को प्रभावित करने वाले फैक्टर अब पूरी तरह से खत्म हो गए हैं। मंगलवार को बैंक की ओर से जारी की गई ग्लोबल इकॉनामिक्‍स प्रॉस्पेक्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की ग्रोथ के अनुमान से पता चलता है कि देश में निजी खपत बहुत तेजी से बढ़ी है और निवेश का माहौल बेहद मजबूत हुआ है।

रिपोर्ट में कहा गया कि लगातार 5 तिमाहियों तक भारतीय इकॉनामी की ग्रोथ धीमी रहने के बाद 2017 के मध्य में अपने निचले स्तर पर पहुंच गई थी। हालांकि उसके बाद से ही सुधार जारी है और अब 2018 में मोमेंटम वापस लौटा है और जल्दी ही निवेश की स्थिति में भी सुधार होगा।

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत 2017 के मध्य में ही जीएसटी को लागू करने के बाद पैदा हुई जटिलताओं से उबर गया था। उसके बाद मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है। यही नहीं बैंक का कहना है कि देश में प्रति व्यक्ति आय में तेजी से इजाफा हुआ है और इससे भारत में गरीबी को कम करने में मदद मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी सरकार का चीनी उद्योग को 8500 करोड़ का पैकैज, किसानों को मिलेगा भुगतान