नई दिल्ली। अगर आप यही समझते हैं कि शरीर का पूरी तरह से ध्यान रखना और नियमित तौर पर व्यायाम को जीवन की दिनचर्या का अंग बनाना फिल्मी कलाकारों की ही बपौती होती है या उनके पेशे की मांग, तो आप पूरी तरह से गलत हैं। हॉलीवुड के कुछ स्टार एक्टरों की तरह से भारत में भी कम से कम दो ऐसे नेता हैं जो कि शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने में खिलाडि़यों, फिल्म स्टारों या पहलवानों को भी मात करते हैं। ऐसा कहना भी गलत न होगा कि जहां तक दंड पेलने की बात है तो देश में कई नेता ऐसा भी हैं जोकि इस काम में बॉडी-बिल्डर्स को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
जिस तरह से हॉलीवुड की फिल्मों में काउबॉय रोनाल्ड रीगन को हमेशा गन के साथ देखा जा सकता था और जिस तरह से अर्नाल्ड श्वार्जनेगर कैलिफोर्निया के गवर्नर रहे ठीक उसी तरह प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल के दो मंत्री ऐसे हैं जो कि अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का ही निर्वाह नहीं कर रहे हैं, वरन अपने शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने को लेकर भी उतने ही सतर्क हैं। हफिंगटन पोस्ट डॉट कॉम की सोशल मीडिया सम्पादक एद्रीजा बोस ने अपने एक आलेख में लिखा है कि देश के केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजुजू ने पिछले गुरुवार को अपना एक क्लिप पोस्ट किया।
इस 27 सेकंड लम्बे क्लिप में जहां रिजुजू को हवा में किक करते हुए दिखाया गया है। इसकी एक खूबी यह भी है कि मंत्री के शारीरिक व्यायाम के दौरान कमरे में 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को...' का रिमिक्स भी पार्श्व में बज रहा है।
इतना ही नहीं, उन्होंने अपने युवा साथियों को संदेश देते हुए ट्विट्र पर लिखा है :
विदित हो कि रिजुजू का यह पोस्ट एक अन्य मंत्री अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी राज्यवर्द्धन सिंह राठौर के पोस्ट के जवाब में था। रिजुजू ने ओलिम्पिक खेलों में निशानेबाजी के पूर्व रजत पदक विजेता राठौर के उस वीडियो के जवाब में डाला जिसमें वे एक एक्सरसाइज वाल दंड पेलते नजर आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे ऐसा करते समय कोई जोर नहीं लगा रहे हैं।
जबकि इससे पहले रिजुजू ने ट्विटर पर लिखा कि अपना काम करते समय हमें फिजिकल फिटनेस के लिए समय नहीं मिलता है, लेकिन मेरे सहयोगी राठौर को कुछ समय मिल जाता है और इस मामले में वे अपनी चुनौती पेश करते हैं:
राठौर ने और भी कई नेताओं को प्रभावित किया है। इस पर खेल मंत्री विजय गोयल की टिप्पणी थी कि 'राठौर तो भारत के अपने रॉकी बलबोआ हैं। विदित हो कि एक्शन फिल्म 'रॉकी' सीरीज में एक्शन हीरो, सिल्वेस्टर स्टोलन, का नाम है।
इसे देखकर रेलमंत्री सुरेश प्रभु की प्रतिक्रिया थी कि वे इससे तनिक भयभीत हैं।
लेकिन राठौर ने उन्हें लिखा कि वे इस बात को लेकर बहुत खुश हैं कि आप रेलवे मंत्रालय, भारत को स्वस्थ बनाए हुए हैं। उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है जबकि रिजुजू और राठौर ने फिटनेस को लेकर वरीयताओं के बारे में बताया है। इससे पहले भी वे दोनों की जिम में तस्वीरों को शेयर कर चुके हैं। विदित हो कि राठौर, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्यमंत्री हैं।
हमारे नेताओं की तरह से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रीगन ने 69 साल की उम्र में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ा था और बढ़ती उम्र को लेकर वह आलोचनाओं के शिकार भी हुए थे। लेकिन उन्होंने इलेक्टोरल और पॉपुलर मतों के पाने का जो रिकॉर्ड बनाया है, उसे कोई भी अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं तोड़ सका है। उल्लेखनीय है कि अर्नोल्ड श्वार्जनेगर पूर्व में कैलिफोर्निया के गवर्नर रहे हैं।
जिस तरह से रीगन फिल्म कलाकार से राष्ट्रपति बनने में सफल हुए थे उसी तरह अर्नाल्ड एक ऑस्ट्रियन अमेरिकी बॉडीबिल्डर, अभिनेता, मॉडेल, व्यवसायी और राजनेता रहे हैं। ऐसा लगता है कि विदेशी राजनेताओं की तरह से भारतीय नेताओं ने एक साथ कई भूमिकाएं निभाने की खूबी पैदा कर ली है।