Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संसद मार्च कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवान हिरासत में

Advertiesment
हमें फॉलो करें संसद मार्च कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवान हिरासत में
, रविवार, 28 मई 2023 (11:49 IST)
Wrestlers Protest : जतंर मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च की तैयारी कर रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट समेत कई पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में लिया। उन्हें अलग अलग वाहनों में ले जाया गया। पुलिस ने इसके बाद पहलवानों के अन्य सामान के साथ चारपाई, गद्दे, कूलर, पंखे और तिरपाल की छत को हटा दिया।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने के मौके पर लुटियंस दिल्ली में हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। 

जंतर-मंतर पर अफरातफरी के बीच पहलवानों और पुलिस अधिकारियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और विनेश फोगाट और उनकी बहन संगीता फोगाट ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की।
 
विनेश ने हिरासत में लिए जाने के प्रयास के दौरान कड़ा प्रतिरोध किया और संगीता उनसे लिपट कर सड़क पर लेट गई। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें कई अन्य पहलवानों और उनके समर्थकों के साथ घसीटते हुए बसों में बैठा दिया।
 
संसद से लगभग 2 किलोमीटर दूर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा था कि वे किसी भी कीमत पर नए भवन के पास अपनी 'महिला सम्मान महापंचायत' करेंगे। पुलिस ने हालांकि कहा था कि ‘महिला महापंचायत‘ आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
 
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। सिंह पर कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है।
 
किसान नेता राकेश टिकैत ने भी कहा कि उत्तर प्रदेश के हजारों किसान रविवार को सुबह साढ़े 10 बजे दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर इकट्ठा होंगे और फिर प्रदर्शनकारी पहलवानों को समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करेंगे। किसान अन्य सीमा बिंदुओं से भी दिल्ली में प्रवेश करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मन की बात में पीएम मोदी ने जनभागीदारी को बताया सबसे बड़ी ताकत