नई दिल्ली। भाजपा नेता और पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा के भाजपा पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब उन्होंने अमित शाह के बेटे जय शाह के मामले में भगवा पार्टी पर खुलकर तीर चलाए हैं।
पूर्व वित्तमंत्री सिन्हा ने कहा कि जय शाह मामले में सरकार और मंत्रियों को जय शाह का बचाव नहीं करना चाहिए। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस मामले में सरकार ने नैतिक अधिकार खो दिया है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह जय शाह को लोन मिला और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बचाव किया वह किसी भी रूप में अनुचित नहीं है। सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से एडिशनल सॉलिसीटर इस मुकदमे की पैरवी करने जा रहे हैं, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है।
सिन्हा ने द वायर के खिलाफ मानहानि मुकदमे को अनुचित बताते हुए कहा कि यह प्रेस की आजादी को दबाने जैसा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सिन्हा नोटबंदी, जीएसटी के मामले में अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साध चुके हैं।