Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 26 April 2025
webdunia

योगी आदित्यनाथ बोले, यूपी में अब बहुत कुछ बंद होगा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Yogi Adityanath
, मंगलवार, 21 मार्च 2017 (17:52 IST)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ मुख्‍यमंत्री बनने के बाद मंगलवार को पहली बार संसद पहुंचे। उन्होंने बहुत ही हलके-फुलके अंदाज में भाषण दिया। योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अब बहुत कुछ बंद होने वाला है। 
योगी ने केन्द्र की भाजपा सरकार और मोदी की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश की साख बढ़ाई और पिछले तीन सालों में देश की अर्थव्यवस्था में जान फूंक दी। यह देश के गरीबों के लिए काम करने वाली सरकार है। जाति और धर्म देखे बिना विकास किया। सरकार जन-धन योजना से गरीबों को फायदा हुआ। केन्द्र सरकार की नोटबंदी पर पूरी दुनिया की नजर थी और मोदी पूरी दुनिया में एक ऑइकन बनकर उभरे हैं। 
 
उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दलितों और मुसलमानों के रहनुमाओं ने उनके लिए क्या किया? उत्तर प्रदेश की पिछली सरकार ने केन्द्र सरकार से मिले पैसे का सही इस्तेमाल नहीं किया। बातों ही बातों में योगी ने इशारा किया कि उत्तर प्रदेश में अब बहुत कुछ बंद होने वाला है। संभवत: उनका इशारा बूचड़खानों और गुंडागर्दी की ओर था। हाल में गोरखपुर क्षेत्र में कुछ बूचड़खाने बंद भी हुए हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अयोध्या मामले पर बातचीत को तैयार हैं : पर्सनल लॉ बोर्ड