Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सपा-बसपा के योग ने बढ़ाई योगी की चिंता

हमें फॉलो करें सपा-बसपा के योग ने बढ़ाई योगी की चिंता

अवनीश कुमार

, शनिवार, 10 मार्च 2018 (14:22 IST)
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा का उपचुनाव भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए बेहद प्रतिष्ठापूर्ण बन गया है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं मतदाताओं से पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने की अपील की। सपा-बसपा का एक साथ आना भी योगी के लिए चिंता का कारण है। 
 
इसकी मुख्य वजह है कि गोरखपुर सीट से योगी 5 बार सांसद चुने जा चुके हैं और दूसरी तरफ सपा-बसपा गठजोड़ भी बीजेपी के लिए चिन्ता का कारण बना हुआ है। गोरखपुर सीट पर अगर नजर हालें तो 1952 में पहली बार गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए चुनाव हुआ और कांग्रेस ने जीत दर्ज की। इसके बाद गोरक्षनाथ पीठ के महंत दिग्विजयनाथ 1967 में निर्दलीय चुनाव जीता।
 
दिग्विजयनाथ के बाद 1970 में योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ ने निर्दलीय जीत दर्ज की। इसके बाद से योगी लगातार इस सीट पर जीतते रहे हैं। मुख्‍यमंत्री बनने के बाद योगी ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया और अब उपचुनाव में गोरखपुर सीट पर भाजपा से उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ला हैं। 
 
सपा-बसपा गठजोड़ के बाद गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में बीजेपी ने आक्रामक रुख अख्तियार किया है। बताते  चलें कि गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान 11 मार्च को होगा। चुनावों के परिणाम की घोषणा 14 मार्च को होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल ने मोदी को लिखा पत्र, सीलिंग मुद्दा सुलझाने के लिए मांगा वक्त