Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आपने मेरी सोच को गलत साबित कर दिया', पद्मश्री अवार्ड मिलने के बाद PM मोदी से बोले शाह रशीद अहमद कादरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें आपने मेरी सोच को गलत साबित कर दिया', पद्मश्री अवार्ड मिलने के बाद PM मोदी से बोले शाह रशीद अहमद कादरी
, बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (23:51 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से बुधवार को पद्मश्री पुरस्कार ग्रहण करने वाले कर्नाटक के बीदरी शिल्प कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि मेरा यह सोचना गलत था कि भाजपा सरकार उन्हें प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कार से सम्मानित नहीं करेगी। राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार समारोह के समापन के बाद प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात की।
 
जब मोदी ने कादरी को बधाई दी और हाथ मिलाया, तो उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि मैं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार के दौरान पद्म पुरस्कार की उम्मीद कर रहा था, लेकिन मुझे यह नहीं मिला।

जब आपकी सरकार आई तो मैंने सोचा कि अब भाजपा सरकार मुझे कोई पुरस्कार नहीं देगी। लेकिन आपने मुझे गलत साबित किया। मैं आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।  कादरी के अभिवादन का प्रधानमंत्री ने नमस्ते और मुस्कान के साथ जवाब दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेमौसम बारिश को प्राकृतिक आपदा माना जाए : महाराष्ट्र सरकार