उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर केंद्र सरकार भी काफी सजग है और केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए उन्हें जेड प्लस सुरक्षा देने का निर्णय लिया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के फायर ब्रांड नेताओं में से एक हैं। लेकिन जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं उनका महत्व उत्तर प्रदेश की जनता के बीच और बढ़ गया है।
साथ ही साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुरक्षा बढ़ाई जाने को लेकर कहा था जिस को संज्ञान में लेते हुए केंद्र सरकार ने योगी को अब जेड प्लस सुरक्षा दी है। जेड प्लस सिक्योरिटी के तहत 36 लोग मुख्यमंत्री की सुरक्षा में रहेंगे। जिनमें 10 एनएसजी कमांडो होंगे। इसके अलावा स्थानीय पुलिस के सुरक्षाकर्मी भी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
गौरतलब है सांसद के रूप में योगी को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। हालांकि, मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के बाद से ही योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।