Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जाकिर नाइक का चैनल PeaceTV बांग्लादेश में बैन, ‍‍गिरफ्तारी के बादल मंडराए

Advertiesment
हमें फॉलो करें जाकिर नाइक का चैनल PeaceTV बांग्लादेश में बैन, ‍‍गिरफ्तारी के बादल मंडराए
ढाका, मुंबई , सोमवार, 11 जुलाई 2016 (08:03 IST)
दूसरे धर्मों के खिलाफ‍ विवादित बयान देने और छद्म तौर पर आतंकवाद को समर्थन देने वाले इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के पीस टीवी चैनल पर बांग्लादेश की सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। भारतीय जांच एजेंसियों के निशाने पर आए जाकिर आज मक्का से भारत लौट सकते हैं।
बांग्लादेश में भारत के विवादास्पद धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के पीस टीवी चैनल के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। उसके 'भड़काऊ' भाषण से प्रेरित होकर कुछ आतंकवादियों ने बांग्लादेश के एक कैफे पर हमला किया था जिसमें 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
 
बांग्लादेश के उद्योग मंत्री आमिर हुसैन अमू ने कहा कि मुंबई के प्रचारक के 'पीस टीवी बांग्ला' पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय कानून-व्यवस्था पर कैबिनेट समिति की विशेष बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता उन्होंने खुद की। अमू ने कहा कि बैठक में वरिष्ठ मंत्रियों और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने हिस्सा लिया जिसमें शुक्रवार को नमाज के दौरान भाषण की निगरानी करने का निर्णय किया गया कि क्या कोई भड़काऊ भाषण दिया गया या नहीं।
 
समझा जाता है कि नाइक के भाषण से प्रेरित होकर कुछ बांग्लादेशी आतंकवादियों ने एक जुलाई को ढाका के एक रेस्तरां में 22 लोगों को मार डाला जिसमें अधिकतर विदेशी नागरिक थे। मंत्री ने कहा कि सरकार ने देश के इमामों से अपील की है कि इस्लाम के वास्तविक विचारधारा के मुताबिक व्याख्यान दिए जाएं जिसमें आतंकवाद और चरमपंथ की निंदा की गई है। 
 
इधर, मुंबई पुलिस ने जाकिर के घर की सुरक्षा बड़ा दी है। लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई करने के पहले विचार विमर्श किया जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्रालय ने मुंबई पुलिस को उनके भाषणों की जांच के आदेश दिए हैं। सोमवार को जाकिर के भारत लौटने की अटकलों के बीच (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आतंकी समर्थक उमर खालिद ने पहली पोस्ट हटाकर दूसरी देशद्रोही पोस्ट डाली